अक्षय कुमार की स्पेशल 26 में एक अनोखी लूट दिखाई गई थी। सीबीआई के फेक अफसर बन जौहरियों के करोड़ों रुपये के जेवरात फिल्म में उड़ाए गए थे। कोलकाता के भवानीपुर में कुछ उसी तर्ज पर लूट को अंजाम दिया गया। 7-8 बदमाशों की टीम कारोबारी के घर घुसी और रेड के नाम पर पूरा घर खंगाल दिया। गनीमत थी कि कारोबारी ने घर में ज्यादा कुछ नहीं रखा था। बदमाश केवल 30 लाख रुपये कैश और लाखों के आभूषण लेकर भाग निकले।
वाहनों पर लगे थे पुलिस के स्टीकर
कारोबारी सुरेश वधवा ने भवानीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। रूपचंद मुखर्जी लेन में उनका घर है। सोमवार सुबह उनके घर में तकरीबन 8 बजे 7-8 लोग घुसे। उन्होंने खुद को सीबीईआई का अफसर बताकर सारे घर के लोगों पर बंदिशें लगा दीं। उसके बाद वो घर का कोना कोना खंगालते रहे। उन्हें सपने में भी अनुमान नहीं था कि बदमाश उनको लूटने के इरादे से आए हैं। वो उनका पूरा सहयोग कर रहे थे। उनको उन लोगों पर संदेह इस वजह से भी नहीं हुआ, क्योंकि वो जिन तीन वाहनों में आए थे उस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।
डिटेक्टिव टीम ने घर के मेंबर के मिले होने का जताया शक
वाधवा ने उनके आई कार्ड्स के बारे में पूछा। उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। उनका कहना है कि घर में उस समय 30 लाख रुपये कैश रखे थे। वो नकली अफसर बनकर आए लोग अपने साथ ले गए। इसके अलावा वो लाखों के जेवरात भी ले गए। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस भी परेशान है। डिटेक्टिव टीम के साथ भवानीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डिटेक्टिव टीम का मानना है कि वाधवा के घर के भीतर का कोई शख्स उनके साथ मिला था। तभी उन्होंने इतने आराम से लूट को अंजाम दिया।
पुलिस के लिए सबसे बड़ा सहारा सीसीटीवी फुटेज हो सकती है। वाधवा के घर के साथ आसपास की भी फुटेज देखी जा रही है। नौकरों के साथ उन सभी लोगों को रडार पर रखा गया है जिनका उनके घर आना जाना था।