-
IPL 2025 में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज के तौर पर धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी आज देशभर की सुर्खियों में हैं। मात्र 14 साल की उम्र में IPL में शतक जड़ने वाले वैभव की कहानी मैदान के बाहर भी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी उनकी क्रिकेटिंग पारी। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक पहुंचने वाले वैभव का स्कूल, उनकी पढ़ाई और उनका डिसिप्लिन हर युवा के लिए मिसाल है। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
गांव से IPL तक की चमकदार उड़ान
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने 27 मार्च 2011 को जन्म लिया। क्रिकेट की दुनिया में कम उम्र में नाम कमाना अपने आप में बड़ी बात है, लेकिन वैभव ने इसे और भी खास बना दिया जब उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करते हुए अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
स्कूल की कहानी भी है खास
क्रिकेट के चमकते सितारे वैभव भले ही आज करोड़ों में बिक रहे हों, लेकिन उनकी पढ़ाई अब भी उसी सादगी और अनुशासन के साथ जारी है। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
वे समस्तीपुर के ताजपुर गांव में स्थित डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र हैं। यह स्कूल गांव में स्थित है और संसाधनों की कमी के बावजूद यहां की शिक्षा का स्तर सराहनीय है। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
जानिए कितनी है स्कूल की फीस?
एक तरफ जहां आज के समय में बड़े स्कूलों की सालाना फीस लाखों में होती है, वहीं वैभव के स्कूल की फीस जानकर हर कोई चौंक जाएगा। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
उनके स्कूल की सालाना कुल फीस मात्र 5300 रुपये है, जिसमें 2100 रुपये ट्यूशन फीस, 800 रुपये परीक्षा शुल्क और 2400 रुपये एक्टिविटी फीस शामिल हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
पढ़ाई को भी दी बराबर अहमियत
वैभव के माता-पिता और कोच ने शुरू से ही पढ़ाई को प्राथमिकता दी। क्रिकेट की कड़ी ट्रेनिंग के बावजूद वैभव नियमित रूप से स्कूल जाते हैं और पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
उनके स्कूल शिक्षक बताते हैं कि वैभव बेहद अनुशासित और मेहनती छात्र हैं, जो खेल और पढ़ाई में बेहतरीन संतुलन बनाए रखते हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
BCCI कैंप में कर रहे तैयारी
IPL में धमाल मचाने के बाद भी वैभव का ध्यान सिर्फ आराम करने पर नहीं है। वह फिलहाल बेंगलुरु के पास स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अंडर-19 ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
यहां वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में एक अभ्यास मैच में उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 8 छक्के जड़कर अपने इरादों का साफ संकेत दिया। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में सबसे आगे
IPL 2025 में 7 मैचों में 252 रन बनाकर वैभव अब इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के मजबूत दावेदार हैं। 206.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
उनके मुकाबले में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। हालांकि वैभव की उम्र, प्रदर्शन और संभावनाओं को देखते हुए यह अवॉर्ड उनके खाते में आना तय माना जा रहा है। (Photo Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: World Bicycle Day 2025: उम्र 7 साल हो या 70 साल, जानें किसे कितनी देर चलानी चाहिए साइकिल, ये लोग रहें सावधान)
