-
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है। पाकिस्तान के लिए यह सिर्फ एक हार नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी बेइज्जती है जिसे इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। (Photo: AP) Asia Cup Final: पुरस्कार समारोह में देखने को मिला नाटकीय घटनाक्रम, टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी, जानिए रात में क्या-क्या हुआ
-
टीम इंडिया की इस जीत के साथ देशभर में जश्न का माहौल है और हर कोई खुशी मना रहा है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है- भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई”। (Photo: AP)
-
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ACC अध्यक्ष, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मोहसिन स्टेज पर भारतीय खिलाड़ियों का मुंह ताकते रह गए और उधर सूर्या की टीम अपने अलग अंदाज में मना रही थी। (Photo: AP)
-
इस मैच में कई ऐसी चीजें हुई हैं जिसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नजर: (Photo: AP)
-
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन 14वें ओवर के बाद भारत ने मैदान पर पूरी कहानी ही बदल दी। पाकिस्तान ने 146 रन बनाए जो भारत के लिए जीत आसान दिख रही थी। अभिषेक वर्मा फॉर्म में चल रहे थे लेकिन दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। पावरप्ले के अंदर ही सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की पारी भी खत्म हो गई। (Photo: AP)
-
भारत ने 10 रन पर दो विकेट और 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था। उधर पाकिस्तान को लगा की वह जीत से ज्यादा दूर नहीं हैं। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाली। हालांकि, दोनों थोड़े दबाव में थे और खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी की। लेकिन 13वें ओवर में संजू सैमसन 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। (Photo: AP)
-
14वां ओवर खत्म होते-होते भारत का स्कोर 4 विकेट पर 83 रन था। आखिरी 36 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 15वां ओवर डालने आए और शिवम दुबे ने चौके के साथ ओवर की शुरुआत की। इस ओवर में कुल 17 रन आए। यहीं से मैच का समीकरण बदलना शुरू हुआ और पाकिस्तान के जीत की सुगंध हार में बदलती चली गई। भारत को जहां 36 गेंदों पर 64 रन की जरूरत थी वहीं, अब 30 गेंद पर 47 रन बनाने थे। हारिस रऊफ ने 3.4 ओवर यानी 22 गेंद पर 50 रन दे दिए और यहीं से पाकिस्तान की जीत हार में बदल गई। (Photo: AP)
-
अब आइए जानते हैं मैच के बाद क्या हुआ
जीत के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दरअसल, भारत को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नवकी के हाथों ट्रॉफी मिलनी थी जिसे लेने से टीम इंडिया में इनकार कर दिया। (Photo: AP) एशिया कप: टीम इंंडिया को बीसीसीआई देगा 21 करोड़ रुपये इनाम, कहा- शानदार प्रदर्शन पर बहुत गर्व है -
टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने में करीब सवा घंटे की देरी हुई। ACC का अध्यक्ष होने के नाते मोहसिन नकवी के हाथ से ही विजेता टीम को ट्रॉफी दी जानी थी। लेकिन नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और साथ ही पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं। इसके अलावा उन्होंने ही मैच रेफर पायक्रॉफ्ट के खिलाफ सारा मोर्चा खोला था। (Photo: AP)
-
मोहसिन नकवी कई बार भारत के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसी वजह से प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने में लंबा वक्त लगा। (Photo: AP)
-
प्राइज सेरेमनी का लंबा इंतजार करने के बाद जब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को 75 हजार डॉलर का रनर-अप चेक दिया गया। इस चेक के साथ उन्होंने पहले तस्वीरें खिंचवाई और फिर उसे नीचे रखने के बजाय हवा में उछालते हुए फेंक दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है। (Photo: Still From X)
-
टीम इंडिया ने जब मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो इसपर BCCI ने कहा कि भारतीय टीम को ट्रॉफी मोहसिन नकवी से ना दिलाकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट से दिला दिया जाए। लेकिन ऐसा करने के बजाय मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गए। (Photo: AP)
-
हाथ न मिलाना और मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेना पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती है। जो यह दर्शाता है कि आतंकवाद का साथ देने के बाद देश को किस स्तर पर बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है। (Photo: AP)
-
जहां मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी इंडिया टीम को देने के लिए स्टेज पर खेड़ थे तो वहीं, भारतीय खिलाड़ी इस जीत का जश्न अपने अंदाज से मना रहे थे। (Photo: AP)
-
कहते हैं कि खेल की भावना अलग होती है। लेकिन यह दोनों तरफ से होनी चाहिए। यह वही मोहसिन नकवी हैं जो अपने भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं। पिछले ही महीने उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के उस बयान को दोहराया था, जिसमें मुनीर ने भारत को चमचमाती मर्सिडीज और पाकिस्तान को कबाड़ से भरा डंपर ट्रक बताया था। नकवी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि किसी भी टकराव की स्थिति में गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में नवकी की खेल भावना अब जो आहत हुई है वह इस बयान के दौरान कहां थी? (Photo: AP)
-
सिर्फ यही नहीं एशिया कप 2025 में सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ‘विमान गिराने’ जैसा इशारा किया था, जिसे भारत के सैन्य ऑपरेशन पर तंज माना गया। हाल यह हुआ कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आने वाला। (Photo: AP)
-
हारिस रऊफ के सुपर-4 मैच के दौरान शर्मनाक हरकत जवाब फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने दिया। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रऊफ को यॉर्कर पर बोल्ड करने के बाद प्लेन क्रैश का इशारा करके विकेट का जश्न मनाया। (Photo: AP)
-
इतिहास में याद रहेगा भारत का जश्न
मोहसिन नकवी जब ट्रॉफी लेकर होटल चले गए तो टीम इंडिया ने जिस तरह से जीत का जश्न मनाया शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह इतिहास में याद रखा जाएगा। (Photo: AP) -
दरअसल, सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा जैसे काल्पनिक ट्रॉफी लेते हुए स्लो स्टाइल में चलते हुए टीम के साथ पहुंचे और हाथ उठाकर जश्न ऐसे मनाया जैसे उनके हाथ में ट्रॉफी हो। इसके बाद टीम ने फोटो सेशन भी करवाया। (Photo: X)
-
वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी नहीं लेने के टीम के फैसले को सही ठहराते हुए इसे देश के सम्मान का मामला बताया है। (Photo: AP)
-
BCCI सचिव ने कहा कि, भारत ट्रॉफी उस व्यक्ति से नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ जंग छेड़े बैठा है। हमने फैसला किया कि ट्रॉफी नहीं लेंगे लेकिन मतलब यह नहीं कि कोई इसे अपने होटल ले जाए। यह बचकानी हरकत है और हम ICC की नवंबर वाली बैठक में कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे। (Photo: AP)
-
बता दें कि टीम इंडिया ने इस एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर क्लीन स्वीप किया। तिलक वर्मा के नाबाद 69 और रिंकू सिंह के चौके ने फाइनल को यादगार बना दिया। (Photo: PTI) सूर्यकुमार का भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान, BCCI की मोहसिन नकवी को चेतावनी