-  
  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है। हर राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच नेताओं के बीच अनबन भी देखने को मिला। खैर जब चुनाव की बात होगी तो नेताओं की संपत्ति की चर्चा भी जरूर होगी। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई धन कुबेर अपनी किस्मत आसमान रहे हैं लेकिन सबसे अमीर प्रत्याशी कौन है? आइए जानते हैं: (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सबसे अमीर प्रत्याशी कुमार प्रणय हैं जो मुंगेर से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मुंगेर विधानसभा से वर्तमान विधायक का टिकट काट कर कुमार प्रणय को प्रत्याशी बनाया है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  इस बीच कुमार प्रणय की संपत्ति भी कापी चर्चा में हैं। चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके अनुसार वह बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  कुमार प्रणय की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये है। अलग-अलग बैंक खातों में उनके नाम पर 14 लाख रुपये से अधिक धनराशि जमा है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  ज्वेलरी की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार कुमार प्रणय के घर में 82 लाख रुपये से अधिक के गहने हैं जिसमें सोना और चांदी दोनों शामिल है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  myneta.info वेबसाइट के अनुसार कुमार प्रणय के पास 48 एकड़ की कृषि भूमि है जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  myneta.info वेबसाइट के अनुसार मुंगेर के देवगांव में कुमार प्रणय के पास तीन एकड़ की गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 148 करोड़ रुपये आंकी गई है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  इसके अलावा मुंगेर के राजगुरु गांव में कुमार प्रयण के नाम पर 23,550 स्क्वायर फीट की एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 2 करोड़ 42 लाख रुपये है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  कुमार प्रणय के पास एक आवासीय घर भी है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। उनका यह घर 2000 स्क्वायर फीट में फैला है। (Photo: Kumar Pranay/FB)
 -  
  कुमार प्रणय ने सबसे अधिक पैसा जमीन में लगाया है। देखा जाए तो उन्होंने 1 करोड़ 69 लाख रुपये जमीन में इन्वेस्ट किया है। (Photo: Kumar Pranay/FB) Nitish Kumar: इस बुजुर्ग को जानते हैं बिहार के बड़े-बड़े अफसर, नीतीश कुमार के CM हाउस में होती है डायरेक्ट एंट्री