-
आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार 8वां बजट है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। (Photo: PTI)
-
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई, तब से निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही हैं और अब तक सात बजट पेश कर चुकी हैं। इस बार बजट पेश करते ही वे सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली तीसरी वित्त मंत्री और पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी। (Photo: PTI)
-
निर्मला सीतारमण के नाम अब तक बने ये अनोखे रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री
बता दें, भारत में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है, जिन्होंने 10 बार (8 पूर्ण और 2 अंतरिम) बजट पेश किए। उनके बाद पी. चिदंबरम का नंबर आता है, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किया। (Photo: PTI) -
प्रणब मुखर्जी ने भी अपने कार्यकाल में 8 बार बजट पेश किया था। अब निर्मला सीतारमण भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं और वे प्रणब मुखर्जी के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं। (Photo: REUTERS)
-
लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री
अब निर्मला सीतारमण अपने 8वें बजट के साथ प्रणब मुखर्जी की बराबरी कर रही हैं और जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी पार कर सकती हैं। लेकिन खास बात यह है कि वह लगातार 8 बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री भी बन गई हैं। (Photo: REUTERS) -
इसके पहले सी.डी. देशमुख ने 68 साल पहले लगातार साल 1951 से 1956 के बीच 6 बार पूर्ण और 1 बार अंतरिम बजट पेश करके रिकॉर्ड बनाया था। (Photo: REUTERS)
-
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था, लेकिन वे पूर्णकालिक वित्त मंत्री नहीं थीं। इसके अलावा, निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं। (Photo: REUTERS) -
ब्रीफकेस की जगह लाल पोटली में बजट लाने की परंपरा शुरू की
2019 में वित्त मंत्री बनने के बाद, निर्मला सीतारमण ने ब्रिटिश शासन से चली आ रही परंपरा को बदल दिया। वे बजट के दस्तावेजों को लाल रंग की पोटली में लेकर संसद पहुंचीं, जबकि इससे पहले वित्त मंत्री बजट को एक लेदर ब्रीफकेस में लेकर आते थे। यह बदलाव भारत की परंपराओं और संस्कृति को सम्मान देने का प्रतीक था। (Photo: REUTERS) -
पहला पेपरलेस बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री
2021 में, निर्मला सीतारमण ने भारत का पहला डिजिटल बजट पेश किया। कोविड-19 के कारण पेपरलेस बजट की शुरुआत की गई, जिससे बजट दस्तावेजों को प्रिंट करने की परंपरा खत्म हो गई। तब से हर साल बजट डिजिटल रूप में पेश किया जाता है। (Photo: PTI) -
सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड
निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबे बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 1 फरवरी 2020 को 2 घंटे 42 मिनट तक लगातार बजट भाषण दिया था। इससे पहले, उनका ही 2019 का 2 घंटे 17 मिनट का भाषण सबसे लंबा माना जाता था। (Photo: PTI) -
हिंदी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने 2019 से हिंदी में बजट भाषण देना शुरू किया। अगर वे 2025 का बजट भी हिंदी में पेश करती हैं, तो वे हिंदी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। (Photo: PTI) -
सबसे लंबा बजट भाषण देने वाली दूसरी वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण से पहले, भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक बजट पेश किया था। लेकिन निर्मला सीतारमण ने 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का भाषण देकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। (Photo: PTI) -
नए संसद भवन में बजट पेश करने वाली पहली मंत्री
निर्मला सीतारमण भारत के नए संसद भवन में बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री भी बन चुकी हैं। (Photo: PTI) -
क्या इस बार कोई नया रिकॉर्ड बनेगा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2024-25 का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 2025 के बजट भाषण में वे अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ती हैं और कोई नया कीर्तिमान बनाती हैं। (Photo: PTI)
(यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: 8 बजट, 8 साड़ियों की खास कहानी! निर्मला सीतारमण के हर लुक में छिपा है एक संदेश)
