-
Raja Bhaiya: राजा भैया ने साल 1993 में राजनीति में कदम रखा था। करीब 30 सालों से यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं राजा भैया। इन तीस सालों में 6 लोग राज्य के मुख्यमंत्री बने। इनमें कल्याण सिंह (Kalyan Singh) से मायावती (Mayawati) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तक का नाम शामिल है। आइए जानें राजा भैया के इन मुख्यमंत्रियों संग कैसे संबंध रहे हैं:
-
1996 के विधानसभा चुनावों के दौरान राजा भैया को कल्याण सिंह ने कुंडा का गुंडा कहते हुए उनपर करारा हमला बोला था। कुंडा में ही पहुंचकर कल्याण सिंह ने उनकी खूब आलोचना की थी। हालांकि साल भर बाद ही कल्याण सिंह को सरकार बनाने के लिए राजा भैया की मदद मिली। इसके बदले कल्याण सिंह ने उन्हें मंत्री पद से नवाजा। उसके बाद से दोनों के बीच संबंध हमेशा मधुर ही रहे।( यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव )
-
2002 में मायावती यूपी की मुख्यमंत्री बनीं। सीएम बनने के बाद मायावती ने राजा भैया और उनके पिता पर जबरदस्त कानूनी कार्रवाई की। मायावती ने राजा भैया पर पोटा भी लगाया। उसके बाद से राजा भैया और मायावती के बीच हमेशा 36 का ही आंकड़ा रहा। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
2003 में मायावती को हटा मुलायम राज्य के सीएम बने। मुलायम ने सीएम बनने के बाद राजा भैया को जेल से रिहा करवाया। ना सिर्फ रिहा करवाया उन्हें अपने कैबिनेट में खाद्य व रसद मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी। मुलायम के साथ हमेशा राजा भैया के संबंध अच्छे रहे। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
मुलायम ने 2012 में अपने बेटे अखिलेश को सीएम बनाया। अखिलेश ने पिता के भरोसेमंद राजा भैया को अपनी सरकार में जेल मंत्री बना दिया। राजा भैया के साथ समाजवादी पार्टी के दोस्ताना संबंध को अखिलेश ने भी आगे बढ़ाया। हालांकि 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच दरार आई और राजा भैया के लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए। (यह भी पढ़ें: जब राजा भैया पर भड़क गए थे अखिलेश यादव, याद दिलाया था क्षत्रिय धर्म) -
2017 में योगी आदित्यनाथ राज्य के सीएम बने। तब इस तरह की बातें हुईं कि योगी राजा भैया के ऊपर से कई आपराधिक केस वापस ले रहे हैं। हालांकि बाद में योगी सरकार ने इस बात का खंडन किया था। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
योगी से राजा भैया के अच्छे संबंध हैं। सीएम योगी राजा भैया के बच्चों के साथ भी नजर आ चुके हैं।(यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
राजनाथ सिंह साल 2000 में यूपी के सीएम बने और 2002 तक रहे। उनके साथ भी राजा भैया के संबंध मधुर रहे।(यह भी पढ़ें: मरते शख्स ने जताई थी राजा भैया को देखने की अंतिम इच्छा, मिलने के कुछ समय बाद तोड़ दिया था दम )
