-
Raja Bhaiya Alias Raghuraj Pratap Singh: राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह यूपी के बाहुबली नेता हैं। उन्हें लोग तूफान सिंह के नाम से भी जानते हैं। कुंडा के भदरी रियासत के महाराज उदय प्रताप सिंह (Maharaja Uday Pratap Singh) उनके पिता हैं। पुलिस रिकॉर्ड में राजा भैया के पिता (Raja Bhaiya Father) अपराधी हैं और 20 सदस्यों के गिरोह के सरगना भी हैं। उनके महल में जाने से पहले गाड़ी का इंजन बंद करना पड़ता है। ये बात खुद राजा भैया बताते हैं:
-
BBC को दिये एक इंटरव्यू में राजा भैया ने बताया था कि उनके पिता पर्यावरणविद है। उनके सामने गाड़ी का इंजन स्टार्ट नहीं रखा जा सकता। (यह भी पढ़ें: मरते शख्स ने जताई थी राजा भैया को देखने की अंतिम इच्छा, मिलने के कुछ समय बाद तोड़ दिया था दम )
-
राजा भैया कहते हैं कि जो भी उनके महल में आता है वो एंट्री से काफी पहले ही गाड़ी का इंजन बंद कर देता है। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
बकौल राजा भैया खुद उनके पिता की गाड़ी महल से बिना स्टार्ट किये बाहर लाई जाती है। इसके लिए गाड़ी को खींचकर महल से बाहर लाया जाता है और उसके बाद ही स्टार्ट किया जाता है। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
राजा भैया अपने पिता के लिए कहते हैं कि वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं पढ़ाई लिखाई करूं। उनका मानना था कि पढ़ने लिखने से मैं बुजदिल इंसान बन जाऊंगा। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
बता दें कि राजा भैया लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी ग्रेजुएट हैं। उनके 4 बच्चे हैं। दो बेटियां और दो बेटे। दोनों बेटे जुड़वा हैं। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
Photos: Social Media
