-
Raja Bhaiya Wiki Bio: राजा भैया यूपी की राजनीति के चर्चित चेहरे हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहे राजा भैया का असली नाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ तूफान सिंह है। उनके पिता उदय प्रताप सिंह भदरा रियासत के महाराज रहे हैं। यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में इस परिवार का दबदबा दशकों से बना हुआ है। राजा भैया के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा पढ़े-लिखे। राजा भैया की मां ने पति को बिना बताए अपने बेटे का दाखिला स्कूल में करवा दिया था।
-
साल 2013 में राजा भैया ने अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीबीसी संग इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की थीं।
-
बकौल बीबीसी राजा भैया के पिता चाहते थे उनका बेटा अनपढ़ ही रहे। वह इकलौते बेटे की पारंपरिक शिक्षा के खिलाफ थे। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का मानना था कि वह पढ़-लिख कर बुजदिल बन जाएगा। हालांकि राजा भैया की मां को ये गंवारा नहीं था कि उनका बेटा अशिक्षित रहे। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
राजा भैया की मां मंजुल राजे ने पति को बिना बताए उनका दाखिला इलाहाबाद के स्कूल में करवा दिया। इंटर पास कर वह लखनऊ चले गए और वहां विश्वविद्यालय से उन्होंने बीए की डिग्री ली।
-
1993 में राजा भैया ने पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। तब से अब तक वह हमेशा निर्दलीय ही चुनाव लड़े और एक बार भी नहीं हारे। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
Photos: Social Media
