-
Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश की राजनीति में रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भइया बेहद चर्चित नाम हैं। 1993 से आज तक वह अपना कोई भी चुनाव नहीं हारे। हर बार वह निर्दलीय ही संसद और विधानसभा के सदस्य बने। राजा भैया के चार बच्चे हैं। दो बेटे हैं औऱ दो बेटियां। दोनों बेटे जुड़वा है। जब बेटों का जन्म हुआ तब वह जेल में बंद थे।
-
राजा भैया यूपी में भदरी रियासत से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता उदय प्रताप सिंह रियासत के राजा थे।
-
राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है। साल 2003 में भानवी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। लेकिन इस खुशी के मौके पर उनके पति साथ नहीं थे।
-
दरअसल फरवरी 2003 में बतौर सीएम मायावती ने राजा भैया पर पोटा लगा जेल में डाल दिया था। तब राजा भैया 10 महीनों तक 7 अलग अलग जेलों में बंद रहे। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
2003 में ही मायावती सरकार गिरी और मुलायम सिंह यादव सीएम बन गए। मुलायम के सीएम बनते ही राजा भैया जेल से बाहर आ गए।
-
जेल से बाहर आने के बाद राजा भैया लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के वीवीआईपी रूम में एडमिट हुए थे। वहां से कुंडा लौटने के बाद उन्होंने पहली बार अपने बेटों को देखा था। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
बेटों के नाम बृजराज और शिवराज हैं। वहीं बेटियों के नाम राजा भैया ने राध्वी और बृजेश्वरी रखा है।
-
राजा भैया की बड़ी बेटी राध्वी शूटिंग में काफी अच्छी हैं। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
Photos: Social Media
