-
क्या आप जानते हैं कि अब आप भारत में पूरी ट्रेन को बुक कर सकते हैं? भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की है कि वे अपनी पर्सनल ट्रेवल के लिए एक पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
रेलवे की यह सर्विस शादियों, तीर्थ यात्राओं, टूर प्रोग्राम्स और बड़ी यात्राओं के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस पूरी ट्रेन को बुक करने का प्रोसेस और खर्च कितना होता है। (Photo Source: Pexels)
-
कैसे बुक करें पूरी ट्रेन?
इसके लिए आपको भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट पर जाकर ‘फुल टैरिफ रेट’ (FTR) ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यहां आपको अपनी यात्रा का रूट, यात्रियों की लिस्ट और ट्रेन बुक करने का कारण देना होगा। (Photo Source: Pexels) -
ट्रेन को कम से कम 30 दिन पहले या 6 महीने पहले बुक करना होगा। यात्रा का रूट आप भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन से चुन सकते हैं। यात्रा की अवधि अधिकतम 7 दिन की हो सकती है। (Photo Source: Pexels)
-
कितना आएगा खर्च?
पूरी ट्रेन बुक करने का खर्च आपके द्वारा चुनी गई कोच की संख्या और यात्रा की अवधि पर निर्भर करता है। जैसे अगर आप एक कोच बुक करते हैं तो इसके लिए ₹50,000 का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। (Photo Source: Pexels) -
वहीं, पूरी ट्रेन बुक करने के लिए कम से कम 18 कोच की बुकिंग अनिवार्य है। ₹50,000 प्रति कोच के हिसाब से 18 कोच के लिए कुल ₹9 लाख का एडवांस पेमेंट करना होगा। इसके साथ ही पूरी ट्रेन बुकिंग में 2 SLR (स्लीपर/लगेज रूम कोच) भी अनिवार्य हैं। (Photo Source: Pexels)
-
यदि आपकी यात्रा 7 दिनों से अधिक है, तो ₹10,000 प्रति कोच प्रति दिन एडिशनल चार्ज लगेगा। आपको बता दे, वर्तमान में FTR के तहत ट्रेन बुकिंग वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों से शुरू की जा सकती है। यह सेवा अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उपलब्ध है। (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, पूरी ट्रेन की बुकिंग के लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं। जैसे कि बुकिंग के लिए यात्रियों की लिस्ट पहले से देनी होगी। इसके साथ ही आपको यात्रा की योजना और कारण को स्पष्ट रूप से बताना होगा। वहीं, यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा तय नियमों का पालन भी करना होगा। (Photo Source: Pexels)