-
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश की पूजा-अर्चना का पर्व है। भक्तजन इस दिन बप्पा को मोदक, लड्डू और दूर्वा अर्पित करते हैं। मोदक और लड्डू तो अक्सर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश जी को दूर्वा क्यों इतनी प्रिय है? (Photo Source: Unsplash)
-
पौराणिक कथा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण दोनों ही दूर्वा की महत्ता को खास बनाते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। आइए जानते हैं दूर्वा घास के धार्मिक महत्व और सेहत से जुड़े चमत्कारी फायदों के बारे में। (Photo Source: Unsplash)
-
गणेश जी को क्यों प्रिय है दूर्वा?
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में अनलासुर नामक राक्षस धरती और स्वर्ग दोनों जगहों पर आतंक मचा रहा था। वह ऋषियों और आम लोगों को निगल जाता था। जब सभी देवता परेशान हो गए, तो उन्होंने भगवान गणेश से मदद मांगी। जिसके बाद गणेश जी ने अनलासुर को निगल लिया। लेकिन इसके बाद उनके पेट में भयंकर जलन होने लगी। (Photo Source: @JupitersKanya/X) -
बहुत उपाय करने पर भी जब जलन शांत नहीं हुई, तो कश्यप ऋषि ने उन्हें दूर्वा घास की 21 गांठें खाने को दीं। जैसे ही गणेश जी ने दूर्वा खाई, उनके पेट की जलन तुरंत शांत हो गई। तभी से गणपति को दूर्वा अत्यंत प्रिय हो गई और उनकी पूजा में इसे अर्पित करने की परंपरा शुरू हुई। (Photo Source: @JupitersKanya/X)
-
दूर्वा के औषधीय गुण
दूर्वा सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद और विज्ञान की नजर से भी बेहद खास है। आयुर्वेद में दूर्वा को अमृत के समान माना गया है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह साधारण-सी दिखने वाली घास कई रोगों के इलाज में लाभकारी होती है। (Photo Source: Swiggy) -
दूर्वा घास के 5 बड़े फायदे:
पाचन में सुधार
दूर्वा का रस पेट की जलन, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है। यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करता है और एसिडिटी जैसी समस्या से राहत दिलाता है। (Photo Source: Pexels) -
इम्युनिटी बूस्टर
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। नियमित सेवन करने पर यह कई तरह की बीमारियों से बचाव करता है। (Photo Source: Pexels) -
त्वचा के लिए लाभकारी
दूर्वा का लेप त्वचा पर लगाने से खुजली, फोड़े-फुंसी, रैशेज और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है। यह त्वचा को ठंडक और पोषण प्रदान करती है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लड शुगर कंट्रोल
दूर्वा का रस ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए प्राकृतिक और घरेलू उपाय के तौर पर कारगर है। (Photo Source: Pexels) -
शरीर को ठंडक पहुंचाए
जैसा कि कथा में बताया गया है, दूर्वा शरीर की गर्मी और जलन को शांत करती है। गर्मियों में नकसीर, पेट की जलन और अन्य गर्मी से जुड़ी समस्याओं में इसका सेवन लाभकारी माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: घर में लगाएं ये पौधे, पूरे परिवार की सेहत रहेगी दुरुस्त, मिलेगा लंबे समय तक स्वास्थ्य लाभ)
