-

बिहार में गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। पटना से लेकर मुंगेर तक वोटिंग केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। इस चरण में राज्य के कई बड़े नेता अपने परिवार के साथ मतदान करते नजर आए। (PTI Photo)
-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कैमरे के सामने पोज दिया। (PTI Photo)
-
राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना में वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने भी अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई। (PTI Photo)
-
राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना के मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। बाद में उन्होंने भी अपनी स्याही लगी उंगली कैमरे के सामने दिखाई। (PTI Photo)
-
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पटना में अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचीं। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाई। (PTI Photo)
-
राजद सांसद मीसा भारती ने भी पटना में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डालने के बाद मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाईं। (PTI Photo)
-
राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी पहले चरण के मतदान में शामिल हुईं। वे सादी पोशाक में मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डालने के बाद अन्य महिलाओं के साथ बाहर निकलती नजर आईं। (PTI Photo)
-
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुंगेर जिले में अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकले। (PTI Photo)
-
भाजपा नेता और दानापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने पटना में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही कैमरे को दिखाई।(PTI Photo)
-
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ पटना में मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं। (PTI Photo)
-
पटना के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोग अपने पहचान पत्रों के साथ मतदान के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं। मतदान के बाद कई मतदाताओं ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए गर्व से फोटो खिंचवा रहे हैं। (PTI Photo)
-
पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होता नजर आ रहा है। बिहार के कई जिलों में सुरक्षा बलों की निगरानी में वोटिंग हो रही है और लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: बिना Voter ID के वोट डाल सकते हैं? जानें कौन सा डॉक्यूमेंट दिखाकर कर सकते हैं मतदान)