-   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को ट्वीट के चलते विवादों में आ गए। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी। दरअसल केजरीवाल ने एक कार्टून ट्वीट किया था। इसमें दिखाया गया कि, एक व्यक्ति की पूंछ में आग लगी हुई है और वह मेक इन इंडिया के मंच पर खड़े पीएम मोदी से कहता है,' हो गया सर, सबकी नजरें अब जेएनयू पर हैं।' यह कार्टून 'द हिंदू' अखबार में छपा है। 
-  केजरीवाल के इस कार्टून को ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया उन पर भड़क उठा। लोगों ने उन पर छद्म धर्मनिरपेक्ष होने का आरोप लगाया। साथ ही लिखा कि उन्होंने हनुमान का अपमान किया है। 
-  केजरीवाल के ट्वीट के बाद ट्विटर पर #KejriwalnsultsHanuman ट्रेंड शुरु हो गया। लोगों ने इस हैशटैग के जरिए केजरीवाल की खूब खिंचाई की। 
-  
-