
भारत, जापान और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच साझा युद्ध अभ्यास 18 जुलाई को पूरा हो गया। मालाबार नेवल युद्धाभ्यास के जरिए तीनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की गई है। (Photo Source: Agencies) 
इस युद्धाभ्यास में 95 विमान, 16 जहाज और दो पंडुब्बियां शामिल हुईं। बंगाल की खाड़ी में यह साझा अभ्यास आयोजित कराया गया, जिसमें कई तरह की एक्सरसाइज की गईं। युद्धाभ्यास की शुरुआत 10 जुलाई को हुई थी। (PTI Photo) 
मालाबार अभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच तानातानी का माहौल है। हालांकि यहां पर यह साफ कर देना भी जरूरी है कि मालाबार साझा अभ्यास काफी पहले से चला आ रहा है और 2017 में इसका इक्कीसवां सत्र है। ऐसे में इसे डोकलाम विवाद से सीधे जोड़कर देखना गलत होगा। (PTI Photo) 
वहीं गौर करने वाली बात यह है कि अभ्यास में हिस्सेदार तीनों देशों के साथ चीन के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। इसलिए किसी हद तक इस साझा अभ्यास को चीन को चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। (PTI Photo) 
गौरतलब है भारत और अमेरिका के बीच साझा अभ्यास की शुरुआत 1992 में हुई थी। 1998 से पहले बंगाल की खाड़ी में अमेरिका के साथ तीन साझा अभ्यास हो चुके हैं। (PTI Photo) 
ऑपरेशन्स में अमेरिकी जहाज निमित्ज (CVN 68) लक्षित मिसाइल क्रूज यूएसएस प्रिंसटन (CG59), लक्षित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस होवार्ड (DDG83), यूएसएस शूप (DDG86) और यूएसएस किड (DDG100), एक पोसीडॉन P-8 A विमान के अलावा लॉस एंजिलिस का तेजी से हमला करने वाला एक पनडुब्बी भी शामिल हुई। (PTI Photo) 
अभ्यास में चिकित्सा, बोम डिफ्यूज ऑपरेशन्स, हेलीकॉप्टर अभियान और पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास किए गए। (AP Photo/Rishi Lekhi) 
भारतीय नौसेना जहाज जलाश्व और आईएनएस विक्रमादित्य भी संयुक्त नौसेना अभ्यास में शामिल हुआ। (AP Photo/Rishi Lekhi) -
भारत, जापान और अमेरिका बंगाल की खाड़ी में साझा युद्धाभ्यास के दौरान। (PTI Photo)
-
बंगाल की खाड़ी में साझा अभ्यास के दौरान चेन्नई तट के पास उड़ान भरते लड़ाकू विमान। (PTI Photo)
-
अमेरिका के USS Princeton एयरक्राफ्ट कैरियर पर महिला नौसैन्य कर्मी भारत में। (PTI Photo)
-
तीनों देशों ने अभ्यास के दौरान दिखाई अपनी साझा ताकत। (PTI Photo)
-
अमेरिका के USS Princeton एयरक्राफ्ट कैरियर पर मौजूद सेलर। (PTI Photo)
-
युद्धाभ्यास के दौरान INS Vikramaditya और जापान का हेलीकॉप्टर कैरियर Izumo. (AP Photo/Rishi Lekhi)
-
INS SHIVALIK पर तैनात भारतीय नौसैन्य कर्मी (PTI Photo)