-

क्या आप हर रात छत घूरते-घूरते थक जाते हैं? नींद आने में देर लगती है या बार-बार नींद खुल जाती है? अगर हां, तो आपके लिए एक बेहद आसान, सुरक्षित और असरदार उपाय है, आयुर्वेदिक नेचुरल स्लीप टॉनिक। इस टॉनिक की सबसे खास बात यह है कि इसमें न दवाइयां हैं, न कोई केमिकल। यह पूरी तरह नेचुरल सामग्री से बना है, जो आपके दिमाग और शरीर को धीरे-धीरे आराम की अवस्था में ले जाता है और गहरी नींद दिलाता है। (Photo Source: Pexels)
-
क्या है यह आयुर्वेदिक स्लीप टॉनिक?
सौंफ, बादाम, खसखस, केसर, काली मिर्च, जायफल और काली किशमिश जैसे पौष्टिक और शांतिदायक तत्वों से तैयार यह टॉनिक तनाव कम करता है, हॉर्मोन संतुलित करता है और आपके शरीर की ‘रात में आराम’ वाली नेचुरल लय को वापस लाता है। बस सोने से पहले इस टॉनिक को गर्म दूध में मिलाकर पिएं, और फिर प्रकृति अपना काम खुद करेगी। (Photo Source: Pexels) -
सामग्री (Ingredients)
सौंफ – 2 चम्मच, बादाम – 4, खसखस – 1 चम्मच, मिश्री – ½ चम्मच, इलायची – 1, काली मिर्च – एक चुटकी, जायफल – एक चुटकी, काली किशमिश – 4 (भीगी हुई), केसर – 3 रेशे (Photo Source: Pexels) -
कैसे बनाएं यह टॉनिक? (How to Make It)
सभी सामग्री को एक ग्राइंडर में डालें। बारीक पाउडर बना लें। इसे एक साफ, एयरटाइट जार में स्टोर करें। यह मिश्रण 2–3 हफ्ते तक अच्छे से चलता है। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें उपयोग? (How to Use It)
सोने से 10–15 मिनट पहले, 1/2 चम्मच मिश्रण को गर्म दूध में मिलाएं। अच्छी तरह घोलकर धीरे-धीरे सिप करें। चाहें तो एक बूंद घी डाल सकते हैं, इससे शरीर को अतिरिक्त शांति और ग्राउंडिंग मिलती है। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे सुबह उठते ही हल्कापन, दिमाग शांत, शरीर आरामदायक, नींद गहरी और फ्रेशनेस भरी। (Photo Source: Pexels) -
आखिर यह टॉनिक इतना कारगर क्यों है? (Why It Works)
वात और पित्त को संतुलित करता है
यह टॉनिक दिमाग में चल रही लगातार सोच, बेचैनी, चिड़चिड़ापन और घबराहट को शांत करता है। (Photo Source: Pexels) -
नर्वस सिस्टम को सपोर्ट करता है
खसखस, बादाम और जायफल दिमाग को पोषण देते हैं और नसों को रिलैक्स कर नींद आने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
अग्नि (Digestion) को मजबूत करता है
सौंफ, इलायची और काली मिर्च पाचन सुधारते हैं। जब पाचन अच्छा होता है, तो शरीर आसानी से नींद की अवस्था में प्रवेश करता है। (Photo Source: Unsplash) -
ओजस (Vital Energy) को बढ़ाता है
केसर और किशमिश शरीर को पुनर्जीवित करते हैं। इसका असर सुबह उठते ही दिखता है, शांत मन, हल्का शरीर और नैचुरल ग्लो। (Photo Source: Pexels) -
किसके लिए है यह टॉनिक?
जिन्हें रात में नींद नहीं आती, जो चिंता, ओवरथिंकिंग या तनाव से जूझते हैं, जिन्हें सुबह उठकर भारीपन या थकान महसूस होती है, जिन्हें दवाइयों से दूर रहना है और नैचुरल समाधान चाहिए। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में पीएं आंवला-हल्दी कांजी, पेट-स्किन और इम्युनिटी के लिए बेहद फायदेमंद, घर पर ऐसे बनाएं ये प्रोबायोटिक ड्रिंक)