-
2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साइकिल और रथ उनकी ही तरह युवा पंसद की थी। अखिलेश सपा को युवाओं की पार्टी बताते आएं हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पुरानी साइकिल की जगह उन्होंने नए जमाने की साइकिल चलाई थी। यही नहीं उनका समाजवादी रथ भी बेहद हाइटेक था। सपा की साइकिल मैराथन रैली में अखिलेश का पूरा परिवार शामिल हुआ था और परिवार के हर सदस्य की अपनी हाइटेक साइकिल थी। तो चलिए आपको अखिलेश यादव की युवा पसंद वाली साइकिल से लेकर सपा के रथ की कीमत से लेकर फैसिलिटीज़ के बारे में जानकारी दें।
-
विधान सभा चुनाव के दौरान शिकोहाबाद के रामलीला मैदान से जब साइकिल रैली निकली तो अखिलेश यादव की साइकिल जोश के साथ सबसे आगे थी। अखिलेश की साइकिल कार और बाइक की रफ्तार की तरह हाईवे पर चल रही थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-had-threatened-the-youths-who-were-making-hue-and-cry-in-the-public-meeting-with-bhaiyaji/1762629/ ">मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने जब शोर मचा रहे युवाओं को दी थी ‘भैयाजी’ के नाम की धमकी</a> )
-
असल में ये कोई आम साइकिल नहीं थी। भले ही अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव पारंपरिक साइकिल चलाते रहे, लेकिन युवा नेता कहे जाने वाले अखिलेश ने पार्टी के पुराने तौर-तरीके और काम को ही नहीं बदला, बल्कि साइकिल को भी बदल दिया है।
-
रैली में सब हैराना थे कि अखिलेश की साइकिल कैसे सबको पीछे छोड़ती जा रही थी। असल में अखिलेश जिस साइकिल पर सवार थे वह उसकी स्पीड 40 किमी प्रति घंटा बताई गई थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-daughter-in-law-dimple-yadav-had-first-time-on-family-dispute-and-told-that-there-was-a-conspiracy-against-akhilesh-yadav/1768664/ "> साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह</a> )
-
इस साइकिल को दुनिया की नामी कंपनी मर्सडीज ने डिजाइन की थी। इस साइकिल का वजन साढ़े पंद्रह किलो था। एल्युमीनियम फ्रेम में 26 इंच के पहिए और हाइड्रोलिक शिनानो डिस्क ब्रेक से लैस यह साइकिल छह गीयर वाली थी। जो हर गीयर पर तेज रफ्तार पकड़ती जाती है।
-
बता दें कि मर्सडीज की इस साइकिल की कीमत 1 लाख 56 हजार से लेकर छह लाख से ज्यादा थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna-yadav-had-blamed-relatives-for-losing-the-election/1767226/ ">‘मुझे तो जानबूझ कर अपनों ने हराया था’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने चुनाव हारने के बाद बयां किया था दर्द </a> )
-
अब बात करते हैं सपा के रथ की। इसे भी मर्सडीज ने बनाया है। समाजवादी रथ एक वैनेटी वैन की तरह है, जिसे अंदर सारी ही सुविधाएं और टेक्निक उपलब्ध है। इसकी कीमत छह करोड़ रुपये बताई गई थी।
-
खिलेश यादव ने वर्ल्ड एन्वायरन्मेंट डे अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जब साइकिल से घूमने निकले थे तो उनके साथ उनका पूरा परिवार भी था। परिवार और अखिलेश जिस साइकिल पर सवार थे वह साइकिल BMW की क्रूज थी। उनके सिक्यूरिटी गार्ड्स फ्रेंच कंपनी डेकाथ्लॉन की बीट्विन साइकिल पर सवार थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-had-cut-the-ticket-of-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna/1758803/ ">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा का जब अखिलेश यादव ने काट दिया था टिकट, फिर ऐसे मिला मौका </a> )
-
जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू की इस एक साइकिल की कीमत लगभग 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है। वहीं, अखिलेश के सिक्युरिटी गार्ड्स की साइकिल बीट्विन की रेंज 27 हजार रुपए से शुरू होती है। (All Photos: Social Media And PTI)