-
मायावती यूपी में बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई थी, लेकिन बीजेपी से उनका छत्तीस का आंकड़ा भी रहा है।लेकिन क्या आपको पता है, बीजेपी और आरएसएस की धुर विरोधी रहीं मायावती ने एक बार आरएसएस के आश्रम के लिए दस लाख रुपये का अनुदान दिया था?
-
बसपा सुप्रीमो मायावती कभी सपा तो कभी बसपा के साथ मिलकर अपनी सरकार बना चुकी हैं, लेकिन दोनों ही दलों से उनका मत और मन भेद रहा है। इसे भी पढ़ें- जब मायावती से स्मृति ईरानी ने कहा था मेरा गला काट कर ले जाइए
-
मायावती के राजनैतिक संबंध खुली किताब की तरह रहे हैं, लेकिन कभी उन्होंने लखनऊ में आरएसएस को आश्रम बनाने के लिए अनुदान भी दिया था, ये बात कम लोग ही जानते हैं।
-
लखनऊ में आरएसएस का माधव सेवा आश्रम बनाया गया था। 2002 में जब इस आश्रम का लोकार्पण हो रहा था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इस आश्रम को दान में 10 लाख रुपये दिए थे। इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता की मौत पर जानिए क्यों रो पड़ी थी मायावती
-
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और गवर्नर विष्णुकांत शास्त्री के साथ मायावती भी लोकार्पण समारोह में पहुंचीं थीं।
-
मायावती ने लोकापर्ण के दौरान दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर काम करने की बात कही थी। इसे भी पढ़ें- मायावती ने जब कहा था वह किसी के घर जाकर राखी नहीं बांधती
-
बता दें कि बकायता मायावती के नाम का एक शिलापट्ट भी उस समय बना था। इसे भी पढ़ें- पहली बार जब मुलायम की बहू की मायवती ने की थी तारीफ
-
मायावती ने जिस दिन अनुदान देने की बात की थी उसके अगले दिन ही एक पत्र और चेक मायावती ने आश्रम के लिए भिजवाया था।
-
बता दें कि मायावती, बीजेपी नेता रहे ब्रह्मदत्त तिवारी की मौत के बाद उनकी पत्नी के लिए भी चुनाव में वोट देने की अपील कर चुकी हैं।
-
(All hotos: Social Media)