-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। सिर्फ इस लिए नहीं कि वह एशिया के सबसे अमीर शख्स की पत्नी हैं, बल्कि इसकी वजह कुछ और ही रही है। नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उन्हें उनकी रोल मॉडल मिल गई थीं और उनके नक्शेकदम पर चलने से ही उन्हें बेहतरीन परिवार और लोग और सफलता मिली। तो चलिए जानें कि नीता कि ये रोल मॉडल कौन थीं।
-
नीता मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी थीं, लेकिन उनका कहना था कि बेहतरीन संस्कार उन्होंने अपने घर से ही सीखे हैं।( मुकेश अंबानी के गुस्से को इस जादू की छड़ी से मिनटों में पिघला देती थीं नीता अंबानी )
-
नीता एक ज्वाइंट फैमेली में रहती थीं और उनके घर में उस वक्त करीब 37 लोगों का बहुत बड़ा परिवार था।
-
नीता ने बताया था कि एक साथ डायनिंग टेबल पर 25 लोग जब बैठते थे तो देखकर उन्हें गर्व महसूस होता था।(नीता अंबानी की बहन ममता दलाल के आगे सिर झुकाते हैं सितारे, जानिए क्या है कारण )
-
नीता ने बताया था कि परिवार को एक साथ रखने में उनकी दादी का सबसे बड़ा योगदान था और उनकी शख्सियत ऐसी थी कि उनकी बात कोई नहीं टालता था।
-
नीता ने बताया था कि उनकी दादी ही उनकी रोल मॉडल थी और उन्हें देखकर उन्होंने परिवार के महत्व को समझा था।(‘मुकेश अंबानी मुझसे पहले किसी और से करते थे प्यार’, जब नीता अंबानी ने पति से जुड़े खोले थे कुछ राज )
-
नीता ने बताया कि मायके से जब वह ससुराल आईं तो उन्हें बिलकुल वैसा ही माहौल मिला। ज्वाइंट फैमली में रहना ही उन्हें हमेशा से पसंद रहा है।( All Photos: Indian Express)