-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पर उनके ही चचेरे भाई राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने ही पार्टी को डुबोने का इलजाम लगाया था। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा राम गोपाल सपा और परिवार के विवाद में हमेशा भतीजे के साथ खड़े रहे हैं। तो चलिए जानें कि राम गोपाल यादव ने सपा को तोड़ने और विवाद के पीछे किन वजहों पर जिम्मेदार बताया था।
-
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने उनकी बचपन में सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी। अखिलेश की पढ़ाई से लेकर उनकी हर जरूरत वही पूरा किया करते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-daughter-in-law-dimple-yadav-had-first-time-on-family-dispute-and-told-that-there-was-a-conspiracy-against-akhilesh-yadav/1768664/ ">‘साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह </a> )
-
राजनीति में अखिलेश के आते ही चाचा और भतीजे में ऐसी ठनी थी कि पार्टी में ही नहीं, घर-परिवार में भी विवाद बढ़ गया था।
-
मुलायम और अखिलेश के पारिवारिक विवाद में दो धड़ थे। अखिलेश के साथ उनके चाचा राम गोपाल थे, जबकि विरोध में उनके चाचा शिवपाल, पिता मुलायम, मां साधना गुप्ता और अमर सिंह थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-fight-netaji-had-threatened-his-son-bhaiyaji-on-the-partition-of-sp/1767199/ "> ‘हम खड़े हो गए थे तो आधे से अधिक मेरे साथ होंगे’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को दी थी भरी सभा में चेतावनी</a> )
-
इस विवाद के बाद रामगोपाल ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने बड़े भाई मुलायम और उनके परिवार पर इलजाम लगाए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/conspiracy-to-defeat-akhilesh-yadav-through-tantra-mantra-ramgopal-had-accused-mulayam-relatives/1768000/">‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप</a> )
-
रामगोपाल ने कहा था कि मुलायम को कुछ अदृश्य शक्तियों के साथ ही शिवपाल और अमर सिंह ने गुमराह किया और वह अपनी ही पार्टी को डुबोने को तैयार हो गए थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-fight-netaji-had-threatened-his-son-bhaiyaji-on-the-partition-of-sp/1767199/ "> ‘हम खड़े हो गए थे तो आधे से अधिक मेरे साथ होंगे’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को दी थी भरी सभा में चेतावनी</a> )
-
राम गोपाल ने कहा कि ये अदृश्य शक्तियां मुलायम के सगे-संबंधी ही रहे हैं जिन्होंने पिता और पुत्र के बीच विवाद खड़ा किया था। (All Photos: Social Media and PTI)