-
मानसून सिर्फ बारिश, चाय और पकौड़ों तक सीमित नहीं है — यह मौसम है अपने स्टाइल को रिफ्रेश करने का! जब बारिश की बूंदें हर चीज को चमका देती हैं, तो आपके नाखून क्यों पीछे रहें? अगर आप भी चाहती हैं कुछ नया और क्रिएटिव ट्राय करना, तो पेश हैं 10 यूनिक मानसून-इंस्पायर्ड नेल आर्ट डिजाइन्स, जो आपको देंगे एक फ्रेश, फंकी और फैशनेबल लुक। (Photo Source: Pinterest)
-
बारिश की बूंदों वाला ग्लास इफेक्ट
नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट जेल के साथ बना यह डिजाइन ऐसा लुक देता है जैसे बारिश की बूंदें कांच पर गिरी हों। खास बात यह है कि यह हर आउटफिट के साथ मैच करता है — ट्रेंडी भी और सटल भी। (Photo Source: Pinterest) -
सॉफ्ट क्लाउडी ओम्ब्रे
ब्लू, व्हाइट और ग्रे शेड्स को मिक्स कर बनाया गया यह ओम्ब्रे लुक बादलों से इंस्पायर्ड है। यह नेल आर्ट न केवल प्यारा दिखता है बल्कि एक कूलिंग इफेक्ट भी देता है, जैसे बादल आपकी उंगलियों पर उतर आए हों। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: नेल्स भी करें आपका स्टाइल बयां – ट्राय करें ये नए डिजाइन्स) -
कार्टून अम्ब्रेला नेल्स
अगर आप थोड़ा क्वर्की चाहती हैं तो कलरफुल छाते और छोटे-छोटे कार्टून बूंदें आपके नाखूनों को बेहद क्यूट बना सकती हैं। यह डिजाइन खासकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच काफी ट्रेंड में है। (Photo Source: Pinterest) -
इंद्रधनुषी फ्रेंच टिप्स
क्लासिक फ्रेंच नेल्स को भूल जाइए, इस बार ट्राय करें रेनबो कलर फ्रेंच टिप्स। हर नाखून पर अलग रंग और हल्का ग्लिटर इसे बना देता है मानसून का स्टाइल स्टेटमेंट। (Photo Source: Pinterest) -
वॉटरस्प्लैश आर्ट
स्प्लैश पेंटिंग की तरह दिखने वाला यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो अपने नाखूनों पर कला को जीवंत करना चाहते हैं। इसमें कलरफुल डॉट्स और स्लैश पेंट्स मिलाकर वॉटरफॉल जैसा इफेक्ट दिया जाता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: इन नेल आर्ट डिजाइन्स के साथ ऑफिस ड्रेस को करें कम्प्लीट, प्रोफेशनल लुक बनाए और ज्यादा परफेक्ट) -
पानी की बूंदें + लीफ थीम
नेल पर छोटी-छोटी पत्तियां और उन पर टिकी बूंदें — एकदम नेचर इन्स्पायर्ड लुक! यह डिज़ाइन मानसून की हरियाली और ताजगी को दिखाता है। (Photo Source: Pinterest) -
पॉप आर्ट मानसून नेल्स
अगर आप बोल्ड डिजाइन्स की फैन हैं, तो पॉप आर्ट पैटर्न्स को मानसून थीम के साथ ट्राय करें। छाते, बादल, बिजली और बूंदों को ग्राफिक टच में पेंट करें। (Photo Source: Pinterest) -
वाइल्डफ्लावर इन रेन
हल्के पेस्टल बैकग्राउंड पर बने छोटे-छोटे जंगली फूल और ड्रिजल इफेक्ट — यह डिजाइन रोमांटिक मानसून वाइब्स के लिए एकदम परफेक्ट है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: गाउन लुक को बनाएं और भी रॉयल इन नेल आर्ट डिजाइन्स के साथ) -
पेस्टल रेन ड्रिप्स
पेस्टल कलर्स में टपकते ड्रॉप्स यानी ड्रिपिंग इफेक्ट बहुत ही क्यूट लगता है और फेस्टिव फील देता है। यह सिंपल है लेकिन बेहद आकर्षक। (Photo Source: Pinterest) -
सिल्वर रेन ग्लिटर
बारिश की रातों जैसे शाइनी और डार्क नेल्स चाहिए? तो ट्राय करें सिल्वर और ब्लू ग्लिटर के साथ डार्क बेस वाला नेल आर्ट — पार्टी लुक के लिए परफेक्ट। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: फैशन में चाहिए परफेक्शन? वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राय करें ये नेल आर्ट, देखें लेटेस्ट ट्रेंड्स)
