ऑफिस जाने वाली महिलाएं अक्सर सोचती हैं कि स्टाइल और प्रोफेशनलिज्म के बीच कैसे बैलेंस बनाया जाए। खासकर नेल आर्ट के मामले में, जहां हर डिजाइन या रंग ऑफिस एनवायरमेंट के लिए सूटेबल नहीं होता।
लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ सिंपल, क्लासी और न्यूट्रल डिजाइन्स ऐसे होते हैं जो ऑफिस लुक में चार चांद लगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन और ऑफिस-फ्रेंडली नेल आर्ट आइडियाज:
ऑफिस के लिए सबसे क्लासी और सेफ ऑप्शन है न्यूड टोन नेल आर्ट। पेस्टल पिंक, बेज, या पीच शेड्स न केवल एलिगेंट दिखते हैं, बल्कि हर आउटफिट के साथ मैच भी करते हैं।
क्लासिक फ्रेंच नेल्स को थोड़ा ट्विस्ट दें—व्हाइट टिप्स की जगह पीच या सॉफ्ट गोल्ड कलर ट्राय करें। ये ट्रेंडी भी लगते हैं और प्रोफेशनल टच भी बनाए रखते हैं।
स्ट्रेट लाइन, डॉट या छोटे ट्राइएंगल जैसे सिंपल जियोमेट्रिक पैटर्न्स को न्यूट्रल बेस पर बनवाएं। ये आर्टिस्टिक लगते हैं लेकिन ओवरडोन नहीं।
हल्के ग्रेडिएंट में न्यूड से पिंक या न्यूड से व्हाइट का ओम्ब्रे लुक बहुत सॉफ्ट और स्टाइलिश लगता है। यह नेल आर्ट सबकी नजरें खींचेगा लेकिन शोर नहीं मचाएगा।
अगर थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहें तो हर हाथ की एक उंगली पर छोटा सा स्टोन लगवा सकते हैं। इसे भी न्यूड बेस या फ्रेंच बेस पर ही रखें ताकि फॉर्मल लुक बना रहे।
आप अपने सिंपल नेल आर्ट को ग्लॉसी या मैट फिनिश के साथ अलग लुक दे सकती हैं। ऑफिस के लिए मैट फिनिश थोड़ा ज्यादा सोबर और एलिगेंट लगता है।
ऑफिस लुक में कभी-कभी हल्का सीजनल टच जैसे हल्का फ्लोरल प्रिंट या लाइट कलर स्टाइलिंग भी ऐड की जा सकती है—बशर्ते ये बहुत हल्के और साफ दिखें।