फैशन में चाहिए परफेक्शन? वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राय करें ये नेल आर्ट, देखें लेटेस्ट ट्रेंड्स

Jun 19, 2025, 03:57 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

ट्रेंडिंग नेल आर्ट

वेस्टर्न ड्रेस के साथ नेल्स डिजाइन का चुनाव करते समय स्टाइल, कलर पैलेट और ओकेजन (occasion) को ध्यान में रखना जरूरी है। यहां कुछ ट्रेंडी और एलिगेंट नेल्स डिजाइन दिए गए हैं जो वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूबसूरती से मैच करेंगे।

Photo Credit : ( Pinterest )

न्यूड टोन नेल आर्ट

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ न्यूड शेड्स हमेशा एलिगेंट लगते हैं। पेस्टल पिंक, बेज, और पीच कलर के नेल्स आपकी ओवरऑल लुक को क्लासी टच देते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

मिनिमल लाइन आर्ट

सिंपल ड्रेस के साथ ट्राय करें ब्लैक या व्हाइट लाइन आर्ट। ये न केवल मॉडर्न लुक देता है, बल्कि इंस्टाग्राम-रेडी फील भी लाता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर टिप्स

पार्टी वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं? तो नेल्स पर सिल्वर या गोल्डन ग्लिटर टिप्स जरूर लगाएं। ये शाइनी और फेस्टिव लुक देंगे।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्रेंच ओम्ब्रे नेल्स

सॉफ्ट और स्मूद ब्लेंडिंग वाले फ्रेंच ओम्ब्रे नेल्स हर तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ सूट करते हैं। यह लुक स्टाइलिश और प्रोफेशनल दोनों है।

Photo Credit : ( Pinterest )

मेटैलिक शेड्स

ब्लैक ड्रेस या बॉडीकॉन वियर कर रही हैं तो मेटैलिक ब्लू, गोल्ड या क्रोम सिल्वर नेल्स ट्राय करें। यह लुक बोल्ड और ट्रेंडी दोनों है।

Photo Credit : ( Pinterest )

पॉप कलर ब्लॉक्स

अगर आपकी ड्रेस सिंपल है, तो ब्राइट कलर ब्लॉक्स जैसे येलो, ऑरेंज या ग्रीन नेल्स लगाएं। यह पूरे लुक में फन एलिमेंट जोड़ता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

जियोमैट्रिक डिजाइन्स

वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ जियोमैट्रिक शेप्स वाले नेल आर्ट बहुत यूनिक दिखते हैं। ये पैटर्न फ्यूचरिस्टिक और ट्रेंडी फील देते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

मैचिंग नेल आर्ट

अपनी वेस्टर्न ड्रेस के प्रिंट या पैटर्न से मैच करता हुआ नेल आर्ट बनवाएं। यह कस्टमाइज्ड और हाई फैशन लुक देता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

नोट:

इन ट्रेंड्स को अपनाते समय अपने नेल शेप और स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें, ताकि फिनिशिंग और भी परफेक्ट लगे।

Photo Credit : ( Pinterest )