नेल्स भी करें आपका स्टाइल बयां – ट्राय करें ये नए डिजाइन्स

Jun 16, 2025, 06:58 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

नेल्स भी हैं फैशन का हिस्सा!

आज के समय में सिर्फ कपड़े और मेकअप ही नहीं, नेल आर्ट भी आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। सुंदर और क्रिएटिव नेल डिज़ाइन्स न केवल आपके लुक को पूरा करते हैं बल्कि आपका मूड और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

मेटैलिक ग्लो नेल आर्ट

अगर आप कुछ बोल्ड और ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं, तो मेटैलिक नेल्स परफेक्ट हैं। गोल्ड, सिल्वर या रोज़ गोल्ड शेड्स में यह डिज़ाइन पार्टी लुक के लिए बेस्ट है।

Photo Credit : ( Pinterest )

पेस्टल ओम्ब्रे लुक

नरम रंगों की चाहत है तो पेस्टल ओम्ब्रे डिज़ाइन जरूर आज़माएं। यह नेल आर्ट सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलीगेंट और ट्रेंडी दिखता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

मिनिमलिस्टिक लाइन आर्ट

अगर आप सिंपल और क्लासी डिज़ाइन चाहती हैं, तो एकदम साफ-सुथरे लाइन आर्ट या जियोमेट्रिक पैटर्न चुनें। ये नेल्स ऑफिस या कॉलेज के लिए भी परफेक्ट हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्लोरल टच

नेल्स पर छोटे-छोटे फूलों का डिजाइन हर सीजन में चलन में रहता है। ये आपको एक फ्रेश और फेमिनिन लुक देता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर और स्टोन वर्क

शादी या किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं? तो ग्लिटर बेस या स्टोन डेकोरेशन वाला नेल आर्ट लुक को और भी रॉयल और फेस्टिव बना सकता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्रेंच नेल्स का मॉडर्न ट्विस्ट

क्लासिक फ्रेंच नेल्स को आप थोड़ा ट्विस्ट दे सकती हैं – जैसे रंगीन टिप्स या ग्लॉसी बेस के साथ। यह आपको देगा एक फ्रेश और मॉडर्न टच।

Photo Credit : ( Pinterest )

डूडल नेल आर्ट

क्रिएटिव दिखना चाहती हैं तो डूडल या एब्स्ट्रैक्ट आर्ट वाले नेल्स जरूर ट्राय करें। ये दिखने में यूनिक होते हैं और आपकी आर्टिस्टिक साइड भी दिखाते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

जरूर ट्राई करें ये ट्रेंड्स

नेल आर्ट सिर्फ सजावट नहीं, यह आपकी पर्सनैलिटी और मूड का एक्सप्रेशन है। तो अगली बार जब आप घर पर नेल आर्ट करें, तो इन नए ट्रेंड्स में से कुछ जरूर ट्राय करें।

Photo Credit : ( Pinterest )