गाउन लुक को बनाएं और भी रॉयल इन नेल आर्ट डिजाइन्स के साथ

Jun 17, 2025, 05:08 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

गाउन पहनना हर लड़की का एक खास सपना होता है। चाहे बात किसी कॉकटेल पार्टी की हो, वेडिंग रिसेप्शन की या फिर किसी खास इवेंट की—गाउन हर मौके पर ग्रेस और एलिगेंस का परफेक्ट कनफ्लुएंस होता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सिर्फ कपड़ों तक सीमित न रहे, तो नेल आर्ट डिजाइन्स पर जरूर ध्यान दें। एक परफेक्ट नेल आर्ट न सिर्फ आपके लुक को कम्पलीट करता है, बल्कि उसमें एक रॉयल टच भी जोड़ता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

यहां हम कुछ ऐसे नेल आर्ट डिजाइन्स की बात करेंगे, जो आपके गाउन लुक को बना सकते हैं और भी खास और शाही:

Photo Credit : ( Pinterest )

गोल्ड फॉयल नेल आर्ट

अगर आपका गाउन गोल्डन, बेज या क्रीम शेड में है, तो गोल्ड फॉयल नेल आर्ट एकदम परफेक्ट रहेगा। यह नाखूनों पर रॉयल शाइन देता है और गाउन की एलिगेंस को और उभारता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टोन और ग्लिटर वाला नेल डिजाइन

गाउन के साथ मैच करते हुए अगर आप थोड़ी सी चमक चाहती हैं, तो स्टोन और ग्लिटर वाला नेल आर्ट बेस्ट ऑप्शन है। खासकर मेटालिक शेड के गाउन या सिल्क फिनिश आउटफिट के साथ यह काफी खूबसूरत लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

पर्ल एम्बेलिश्ड नेल आर्ट

पर्ल्स यानी मोतियों से सजे नेल्स आपको एक प्रिंसेस जैसा फील देंगे। अगर आप पेस्टल शेड का गाउन पहन रही हैं, जैसे बेबी पिंक, लाइट ब्लू या लैवेंडर, तो इस तरह का डिज़ाइन आपको और भी क्लासी लुक देगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्रेंच ओम्ब्रे नेल आर्ट

यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो सिंपल और सोबर लुक पसंद करते हैं। व्हाइट और न्यूड टोन के ब्लेंड से बना फ्रेंच ओम्ब्रे लुक गाउन के साथ बेहद एलिगेंट लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्लोरल 3D नेल आर्ट

अगर आपका गाउन फ्लोरल पैटर्न या रफल्स वाला है, तो 3D फ्लोरल नेल आर्ट आपकी पर्सनैलिटी को और ज्यादा इनहैंस करेगा। इसमें हल्के रंगों और छोटे फूलों का काम बेहद नाजुक और आकर्षक लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

रॉयल ब्लू या एमराल्ड ग्रीन नेल पॉलिश विद मेटैलिक टच

अगर आप डार्क शेड के गाउन जैसे नेवी ब्लू या ग्रीन पहन रही हैं, तो उसी टोन का मेटैलिक फिनिश नेल आर्ट आपको रॉयल लुक देगा। यह कॉन्ट्रास्ट भी बनाता है और एक यूनिक अपील भी।

Photo Credit : ( Pinterest )

नेगेटिव स्पेस नेल आर्ट

ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है और मॉडर्न गाउन लुक के साथ परफेक्ट बैठता है। इसमें नाखूनों के कुछ हिस्से को खाली छोड़कर डिजाइन बनाया जाता है जो बहुत ही सटल और स्टाइलिश लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )