-
फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन के दौरान स्टार्स को कंफर्ट लेवल देने और सीन्स से जुड़ी हिचकिचाहट और दिक्कतों को दूर करने का काम ही इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर का होता है। बॉलीवुड की पहली इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर आस्था खन्ना बन चुकी हैं।
-
आस्था खन्ना सर्टिफाइड इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर हैं। आस्था ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित इंटिमेसी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन से इंटिमेसी कोऑर्डिनेशन का 16 हफ्ते का कोर्स किया है।
-
आस्था, शकुन बत्रा की फिल्म में बतौर इंटिमेट कोऑर्डिनेटर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह इस फिल्म में डायरेक्टर असिस्टेंट भी हैं। इससे पहले आस्था फिल्म ‘बदलापुर’, ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’, ‘अंधाधुन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
-
आस्था का काम चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें कई बार कलाकारों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में आस्था ने बताया था कि कई बार एक्टर्स इंटिमेट सीन को करने से मना कर देते हैं और तब उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है कि वह सीन को करने के लिए एक्टर को राजी करें।
-
आस्था उस समय यह समझने का प्रयास करती हैं की सीन मना करने के पीछे क्या कोई सोशल ईशू है या पर्सनल कारण। कई बार एक्टर की समस्या को समझकर फिर सीन को बॉडीडबल से कराया जाता है और बॉडीडबल के साथ भी यह ध्यान रखना उनका काम होता है कि वह अनकंफर्टेबल महसूस न करे।
-
हॉलीवुड अभिनेत्री शेरन स्टोन ने फिल्म ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ का एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक सीन के लिए उनसे अपनी अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया था, क्योंकि उनकी व्हाइट अंडरवियर लाइट को रिफलेक्ट कर रही थी। उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि दर्शकों को कुछ नहीं दिखाई देगा, पर ऐसा नहीं हुआ और ये सीन खूब वायरल हो गया था। इस घटना के बाद से हॉलीवुड में तब से इंटिमेट सीन्स के लिए कोऑर्डिनेटर रखा जाने लगा था।
-
आस्था ने भी बॉलीवुड में इंटिमेट सीन्स कोऑर्डिनेटर के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित किया।
-
बतादें कि फिल्म गहराईयां भी दीपिका और सिद्धार्थ के कई इंटीमेट सीन हैं और इसके लिए भी इंटिमेट सीन्स कोऑर्डिनेटर की हेल्प ली गई है। Photos: Social Media
