-
आज की व्यस्त लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से अधिकतर लोग कान से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कान में खुजली, दर्द या मैल जमा होना आम समस्याओं में शामिल हैं। कई लोग इन परेशानियों को कम करने के लिए घर पर ही कान में तेल डालने का सहारा लेते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान में तेल डालना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है? आइए जानते हैं इसके संभावित नुकसान। (Photo Source: Unsplash)
-
कान का पर्दा फटने का खतरा
कान में दर्द या किसी अन्य समस्या के दौरान तेल डालना खतरनाक हो सकता है। अगर कान का पर्दा कमजोर या फटा हुआ है, तो तेल डालने से यह फट सकता है। इससे ना सिर्फ दर्द बढ़ता है, बल्कि गंभीर इंफेक्शन का खतरा भी रहता है। (Photo Source: Unsplash) -
परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी
मेडिकल भाषा में, कान में अनजाने में तेल डालने से ऑटोमाइकोसिस (Otomycosis) जैसी फंगल बीमारी हो सकती है। यह बीमारी कान की सुनने की क्षमता को स्थायी रूप से प्रभावित कर सकती है और लंबे समय तक सुनने में परेशानी पैदा कर सकती है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: इन जरूरी चीजों के बिना अधूरी है आपकी फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी में आएंगी काम, हर भारतीय के पास होनी चाहिए ये किट) -
कान को हो सकता है नुकसान
जो लोग पहले से ही कान के पर्दे या कान की नलियों से परेशान हैं, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के तेल डालना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इससे कान को और ज्यादा गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। (Photo Source: Pexels) -
कान में खुजली और दर्द
कान में तेल डालने से कुछ लोगों को खुजली और दर्द की समस्या हो सकती है। कान के अंदर खुजली बढ़ने पर संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कान में कोई भी तेल या दवा डालना सही नहीं है। (Photo Source: Unsplash) -
फंगल इंफेक्शन का खतरा
कान में तेल डालना फंगल इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। तेल कान के अंदर नमी को बढ़ा देता है, जिससे फंगस पनपने का खतरा बढ़ जाता है। यह संक्रमण काफी दर्दनाक और गंभीर हो सकता है। सही इलाज के बिना यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। (Photo Source: Pexels) -
नोट
कान की सफाई और देखभाल बहुत जरूरी है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के तेल या किसी अन्य घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कान में किसी भी समस्या का सामना करने पर सर्वोत्तम उपाय यही है कि आप तुरंत ENT एक्सपर्ट से संपर्क करें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के लिए अपनाएं ये 10 घरलू टिप्स)
