बांग्लादेश में आगामी एशिया कप ट्वेंटी20 टूर्नामेंट और आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का चयन संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति पांच फरवरी को दिल्ली में करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बुधवार को कहा, ‘‘बैठक पांच फरवरी को दिल्ली में होगी जिसमें एशिया कप और विश्व ट्वेंटी20 के लिये टीमें चुनी जायेंगी।’’
भारत अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ नौ फरवरी से तीन मैचों की ट्वेंटी20 श्रृंखला खेलेगा जिसके बाद यहीं विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप खेली जायेगी। एशिया कप 24 फरवरी से छह मार्च तक आयोजित होगा, इससे पहले 19 से 22 फरवरी तक चार टीमें क्वालीफाइंग मैच खेलेंगी जिससे टूर्नामेंट के लिये एक क्वालीफायर सुनिश्चित होगा।
भारत मीरपुर में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा जिसके बाद 27 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और एक मार्च को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले होंगे। तीन मार्च को उसका सामना क्वालीफायर टीम से होगा। एशिया कप पहली बार ट्वेंटी20 प्रारूप में खेला जायेगा, जो पहले 50 ओवर का होता था।
विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप आठ मार्च से शुरू होगी जिसमें भारत को सुपर 10 में वरीयता मिली है और उसका सामना नागपुर के जामथा में वीसीए स्टेडियम में 15 मार्च को होने वाले शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा।