National Eligibility Cum Entrance Test-II (NEET) के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार(26 मई) से शुरू हो गई है। इस एग्जाम के जरिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। सेंट्रल बॉर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एक बयान में कहा कि NEET-II Exam 24 जुलाई को होगा। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई वेबसाइट http://www.aipmt.nic. in पर जाकर कर सकते हैं।

साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक जो उम्मदीवार NEET-I में शामिल नहीं हुए या फिर रजिस्ट्रर कर पाए या जिन्हें ऐसा लगता है कि उनकी तैयारी नहीं हुई तो वे एक हलफनामा देकर NEET-II के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read Also: NEET को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, एक साल के लिए टली परीक्षा, राज्यों को मिली राहत

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 24 मई को उन दो अध्यादेशों पर अपनी अनुमति दी थी, जिसमें राज्यों की सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज को NEET के तहत छूट दी थी। अब राज्यों के पास अंडर ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल की 85 फीसदी सीटें भरने के लिए खुद का एग्जाम आयोजित कराने या फिर NEET का हिस्सा बनने का विकल्प है। 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया काउंसिल से NEET के जरिए भरी जाएंगी।

एग्जाम से संबंधित जानकारी, सिलेबस और योग्यता के बारे में आप http://www.aipmt.nic. in पर जाकर जान सकते हैं।

एजुकेशन से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…