सबसे पीछे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें मोहली में आज आमने-सामने हैं। दोनों टीमें इस मौजूदा आईपीएल सत्र में जूझ रही हैं और दोनों ने शनिवार (7 मई) को अपने अपने मैचों में ऐसे समय में जीत दर्ज की, जब उन्हें टूर्नामेंट में उम्मीदें जीवंत रखने के लिए जीत की बहुत जरूरत थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने लगातार तीन हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर सात विकेट की जीत दर्ज की जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ रन से पराजित कर नौ मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पंजाब की टीम नौ मैचों में छह अंक से तालिका में निचले पायदान पर काबिज है जबकि आरसीबी आठ मैचों में इतने ही अंक से इससे ऊपर सातवें स्थान पर है।

बेंगलुरु के लिए कोहली अमूल्य साबित हो रहे हैं, टीम ने शनिवार (7 मई) को पुणे के खिलाफ तीसरी जीत अपने कप्तान की 58 गेंद में 108 रन की नाबाद पारी की बदौलत ही हासिल की। जीत के लिए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ा। कोहली एडं कंपनी को रोकना किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी इकाई के लिए अग्नि परीक्षा होगी। इसलिए सोमवार (9 मई) का मैच पंजाब के गेंदबाजों और बेंगलुरु के बल्लेबाजों के बीच होगा जो भी सफल होता है, उसकी टीम विजेता बनेगी।

 

Live Cricket Scorecard: KXIP vs RCB (Click here)

Live Cricket Updates (KXIP vs RCB live)

20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 175/6

8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 64/2

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), वरुण आरोन, अबु नेचिम, एस अरविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चाहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेनिस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मंदीप सिंह, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड विसे, क्रिस जोर्डन, तबरेज शम्सी।

किंग्स इलेवन पंजाब : मुरली विजय (कप्तान), हाशिम अमला, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, अरमान जाफर, कायल एबोट, फरहान बेहारडियन, रिषि धवन, मिशेल जानसन, निखिल नायक, मनन वोहरा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह और शरदुल ठाकुर।