बासी मुंह तुलसी के पत्ते चबाने के कई फायदे हैं। यह इम्यूनिटी बूस्ट, पाचन में सुधार, गैस और एसिडिटी से राहत, मुंह की दुर्गंध दूर होना, तनाव में कमी, ब्लड शुगर कंट्रोल और त्वचा व बालों के लिए लाभकारी होते हैं।
तुलसी में एडाप्टोजेनिक गुण पाए जाते हैं, जो मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं।
तुलसी का नियमित सेवन शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और त्वचा संबंधी समस्याएं कम होती हैं।
तुलसी में मौजूद यूजेनॉल कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
बासी मुंह तुलसी चबाने से पेट की गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या कम होती है।
तुलसी की पत्तियों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करते हैं।
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और जिंक पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।
तुलसी की पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती हैं, जो सांस संबंधी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।