20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160/6

आखिरीद ओवर में 15 रन दर्ज

आखिरी गेंद पर एक रन, ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे 

तीसरी गेंद पर चौका

दूसरी गेंद डॉट

पहली गेंद पर लिया विकेट. फॉल्कनर आउट

आखिरी ओवर में पांड्या करा रहे हैं ओवर

19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 145/5

बुमराह फेंक रहे हैं 19वां ओवर पहली गेंद पर चौका

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/5

पहली पांच गेंद पर तीन रन

18 वां ओवर फेंक रहे हैं नेहरा

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/5

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा, वाटसन-फॉल्कनर क्रीज पर

बुमराह ने मैक्सवेल को किया आउट

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129/4

मैक्सवेल ने जड़ेजा की दो गेंदों पर जड़ा एक चौका एक छक्का

पहली तीन गेंदो पर तीन रन

जड़ेजा करा रहे हैं 16वां ओवर

-15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/4

इस ओवर में अब तक 9 रन खर्च

ओवर की दूसरी गेंद फेंकी वाइड

पांड्या करा रहे हैं 15वां ओवर

-14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/4

-शेन वॉटसन आए हैं क्रीज पर, युवराज करा रहे हैं ओवर

-13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/4

-फ्रिंच आउट, ऑस्ट्रलिया का चौथा विकेट गिरा

-हार्दिक करा रहे हैं ओवर, फ्रिंच ने जड़ा चौका

-12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93/3

-युवराज करा रहे हैं ओवर, रैना की बेहतरीन फिल्डिंग चौका बचाया

-11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/3

-इस ओवर में चार रन दर्ज

-मैक्सवेल और फ्रिंच क्रीज पर

-एलबीडब्लयू की अपील पर अंपायर ने मना किया

-हार्दिक पांड्या फेंकने आए हैं 10वां ओवर

 -10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81/3

-सात रन इस ओवर में दर्ज

-युवराज की दूसरी बॉल नो बॉल, फ्री हिट पर कोई रन नहीं

-ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्मिथ वापस

-युवराज आए हैं 10वां ओवर फेंकने, पहली गेंद पर विकेट

-9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/2

-सिर्फ 1 रन इस ओवर में

-आस्ट्रेलिया का तरफ से स्मिथ आए हैं बल्लेबाजी करने

-8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/2

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

-अश्विन के दूसरी गेंद पर चौका

-अश्विन ने अपने ओवर की शुरुआत वाइड से की, आज लय में नहीं दिख रहे अश्विन

-7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/1

इस ओवर में पांच रन

-इस समय भी ऑस्ट्रलिया का रन रेट साढ़े नौ से ज्यादा का है

-पहली गेंद पर कोई रन नहीं

-जड़ेजा फेंकने आए हैं सातवां ओवर

-छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1

-पहली पांच गेंदों पर तीन रन

-दूसरी गेंद डॉट

-बुमराह फेंक रहे हैं पावर प्ले का पहला ओवर, पहली गेंद पर लेग बाई का एक रन

-पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55/1

-नेहरा के इस ओवर में पहली चार गेंदों पर दो रन

-डेविड वार्नर आए तीसरे नंबर पर खेलने

-भारत को पहली सफलता

-चौथे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/0

इस ओवर से 22 रन

14 के रन रेट से खेल रही हैं ऑस्ट्रलिया 

वाइड गेंद धोनी ने छोड़ी चौका

-चौथी गेंद पर फिर छक्का

-तीसरी गेंद पर छक्का

-दूसरी बॉल डॉट

-चौथा ओवर फेंकने आए अश्विन , पहली गेंद पर एक रन

-तीसरे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/0

इस ओवर में पांच गेंदों पर 9 रन

-इस ओवर का दूसरा चौका

-नेहरा करा रहे हैं तीसरा ओवर, दूसरी गेंद पर फिर चौका

-दूसरे ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/0

-आखिरी गेंद पर फिर चौका, इस ओवर में 17 रन

-इस ओवर की तीसरा चौका, ख्वाजा 8 गेंदों पर 12 रन बना कर खेल रहे हैं।

-तीसरी गेंद पर फिर चौका

-दूसरी गेंद पर चौका

-दूसरा ओवर फेंकने बुमराह आये हैं, पहली गेंद पर एक रन

-पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4/0

-आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं

चौथी और पांचवी गेंदों पर कोई रन नहीं, इस ओवर में अब तक चार रन

-अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं

-नेहरा की पहली गेंद पर चौका

-एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा कर रहे ऑस्ट्रलिया की पारी की शुरुआत

-ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रीज पर आ रहे हैं।

-भारतीय टीम मैदान में फिल्डिंग सैट कर रही है।

-दोनों में से जो टीम जीतेंगी वो सेमीफाइनल खेलेगी।

-दोनों देशों के राष्ट्रगान हो रहे हैं।

-ऑस्ट्रलिया और भारत की टीम आमने-सामने खड़ी हैं।

-दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतर रही हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया टीम :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), जेम्स फॉल्कनर, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जांपा, शेन वॉटसन, पीटर नेविल, जोश हाजलेवुड, एरोन फिंच, नाथन कोल्टर नील और डेविड वार्नर.

भारतीय टीम :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली,  युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या.

-बस कुछ देर में दोनों देशों का राष्ट्रगान शुरू होगा

-धोनी टॉस हारे। ऑस्‍ट्रेलिया पहले बैटिंग करेगी।

-टीम इंडिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

 

 

 

 

अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम 12 बार टी-20 मैचों में आमने-सामने आईं हैं। जिनमें 8 बार भारत और 4 बार ऑस्ट्रेलिया जीती है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज से 3 रन से हारकर विश्वकप से बाहर हो गई। अब देखना धोनी की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है या नहीं।

-बस कुछ ही देर में होगा टॉस 

 

Mohali: Indian players M S Dhoni and Virat Kohli during a training session in Mohali on Saturday. PTI Photo by Shahbaz Khan (PTI3_26_2016_000137B)

READ ALSO:
India vs Australia Facts: अॉस्‍ट्रेलिया को हराने के लिए युवराज सिंह को चलना ही होगा

Ind vs Aus: कोहली बोले- कंगारुओं ने उकसाया तो महंगा पड़ेगा, जॉनसन ने किया पलटवार

World Twenty20: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले टीम इंडिया ने बदलवाई पिच

टीम इंडिया को भारत में हराना बेहद कठिन चुनौती: वॉटसन

ICC World T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले युवी ने जमकर बहाया पसीना