पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद पराजय का सामना करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा क्योंकि यहां किसी भी चूक के बाद उसके लिए वापसी करना मुश्किल होगा। जीत के लिए 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर शृंखला में 1-0 की बढ़त ले चुका है। गाबा पर आस्ट्रेलिया को हराने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम को काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वाका पर भारत के गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सके और स्पिनर आर अश्विन व रविंद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं। धोनी यदि उसी संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं तो ईशांत टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे। वाका की विकेट अपेक्षाकृत धीमी थी लेकिन गाबा पर ऐसा नहीं होगा। धोनी चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की सोच सकते हैं क्योंकि दोनों स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अश्विन नौ ओवर में 68 रन देकर दो ही विकेट हासिल कर पाए जबकि जडेजा ने नौ ओवरों में 61 रन लुटा डाले पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पर्थ में अपने पदार्पण मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने उम्दा प्रदर्शन किया और 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनसे इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी।

भारत के दो अन्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव भी पर्थ में बेअसर और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे। भुवनेश्वर किफायती रहे लेकिन यादव ने काफी रन दिए। माना जा रहा है कि गाबा का विकेट तेज गेंदबाजों का मददगार होगा। इस पर हरियाली नहीं होगी लेकिन उछाल और रफ्तार जरूर मिलेगी। बल्लेबाजी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 171 और विराट कोहली ने 91 रन बनाए जिसकी मदद से टीम ने 309 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों की आलोचना का कोई कारण नहीं है क्योंकि धोनी ने खुद कहा था कि 309 का स्कोर अच्छा है।

भारतीय आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के फार्म से चिंतित होंगे। जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य का सामना करते हुए आस्ट्रेलिया ने स्मिथ के 149 रन के दम पर जीत दर्ज की। स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली कुछ पारियों में विभिन्न प्रारूपों में नाबाद 162, नाबाद 52, 133, 28, 192, 14, 117, 47, 105 और 149 रन बनाए हैं। भारत को यदि आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की यह वनडे सीरीज जीतनी है तो स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने का कोई उपाय तलाशना होगा।

आस्ट्रेलिया के एक और शतकवीर जार्ज बेली भी इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे। आस्ट्रेलिया को हालांकि डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की कमी खलेगी जो दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वार्नर पिता बनने के कारण घर गए हुए हैं और मेलबर्न वनडे में टीम से जुड़ेंगे जबकि मार्श ने ब्रेक लिया है। वार्नर की गैरमौजूदगी में मिशेल के भाई शान मार्श को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। फार्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा को भी बुलाया गया है। जान हेस्टिंग्स मध्यक्रम में हरफनमौला की जगह लेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, गुरकीरत मान, ऋषि धवन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, बरिंदर सरन।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, जार्ज बेली, जान हेस्टिंग्स, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फाकनेर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, जोएल पेरिस, स्काट बोलैंड, शान मार्श, केन रिचर्डसन।

मैच का समय : सुबह 8:50 से।