दिल्ली सरकार पर CBI की रेड के बाद सारी आम आदमी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। खासकर सीएम केजरीवाल के साथ उनके डिप्टी मनीष सिसौदिया। डिप्टी सीएम ने पीएम का पुराना वीडियो शेयर कर मजेदार तंज कसा है। शायराना अंदाज में सिसौदिया ने कहा कि माना कि धीरे धीरे तो मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं साहब।

2014 से पहले के वीडियो में मोदी CBI के दुरुपयोग पर बोलते देखे जाते है। वो कहते हैं कि एजेंसी के जरिये मनमोहन सरकार लोगों को तंग कर रही है। वीडियो में वो CBIको चेतावनी देते भी दिखे। गुजरात सरकार के अफसरों पर कार्रवाई से वो बहुत गुस्से में दिख रहे हैं। उनका कहना था कि एजेंसी राजनीतिक कामों में जुटी है। अब इस पर किसी को भरोसा नहीं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने मनीष सिसौदिया पर तंज कसते हुए कहा कि CBI का डर क्यों और इतनी बौखलाहट क्यों अगर कुछ गलत नहीं किया तो? आम आदमी इतना नहीं डरता जितना आप घबरा रहे हो। यानि कहीं न कहीं चोर की दाढ़ी में…। एक यूजर का कहना था कि भाजपा के टाइम सिर्फ़ चोर दूसरे पार्टी में होते हैं। भाजपा के कितने नेता पे ED की रेड पड़ी। जब तक भाजपा में तब तक नेता अच्छा। भाजपा छोड़ते ही चोर।

एक यूजर का कहना था कि बीजेपी के भी कुछ लोग गए है जेल में। करप्शन ना आपका भला करेगा ना मेरा। आखिरकार पैसा तो हमारा ही है जो ये चोर खा रहे हैं। एक का कहना था कि सिर्फ और सिर्फ करप्ट आदमी को ही मोदी जी से डर लगता है। अभी तो हवाओं की रफ्तार और तेज होगी। कोई भी भ्रष्ट नेता और आदमी बच नहीं पाएगा। सिसोदिया जी भोली सूरत दिल के काले।

एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी के मंत्रियों पर तेरी तरह शराब घोटाले का आरोप नहीं था। उन्हें तो दूसरे मामले में परेशान करते थे। यकीन नहीं होता तो जब अंदर जाओगे तब तीस्ता सीतलवाड़ से पूछ लेना। वरुण उपाध्याय ने मजेदार ट्वीट कर लिखा कि मोहल्ला क्लीनिक की फोटो लंदन में भी छप चुकी है। लेकिन फिर आप के विधायक सांसद मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तथा दिल्ली सरकार के अधिकारी अपने परिवार को मोहल्ला क्लीनिक में क्यों नहीं भेजते हैं?

एक यूजर ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि मनीष जी ईमानदारी को कोई नहीं हरा सकता। नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को सिर्फ और सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है। आप उनके हजारों वीडियो 2014 के पहले डालिए। शायद नरेंद्र मोदी को भी शर्मा जाएंगे। उनके खुद के वीडियो देखकर जो विपक्ष में रहकर आरोप लगाया करते थे महंगाई बेरोजगारी की बात।