Corona Virus: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजनीति आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है। एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि नांदेड़ से सिख संगतियों की जांच किए बिना ही उन्हें पंजाब भेज दिया गया और उनकी जांच को लेकर झूठ बोला गया कि उनकी कोरोना जांच की गई है। अगर हमें पता होता कि इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है तो हम टेस्ट कराते।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शुक्रवार तक 585 कोरोना मरीज पंजाब में पाए गए हैं. जो लोग पंजाब से जाना चाहते हैं और जो लोग आना चाहते हैं उन्हें मैं कैसे रोक सकता हूं। सीएम अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि पंजाबी जहां भी फंसे होंगे उन्हें लाना ही होगा क्योंकि वो इस राज्य के नागरिक हैं। इसलिए उनको वहां से लाऊंगा ही।
Corona virus in India Live Updates
पंजाब में श्रद्धालुओं से जुड़े मामले बढ़कर 351 हो गए हैं। एक टीवी चैनल पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सरकार ने उन्हें यहां लेकर आए कोई गलती नहीं की। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग किट नहीं है तो फिर कैसे सबकी जांच कैसे की जाए। महाराष्ट्र में उनकी जांच ही नहीं हुई। ये लोग महाराष्ट्र में ही पॉजिटिव हुए हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र में नांदेड़ साहिब में फंसे पंजाब के श्रद्धालुओं को जैसे ही पंजाब रोडवेज की बस पंजाब लेकर पहुंची। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए। पंजाब सरकार ने इन श्रद्धालुओं के लिए 80 बसें भेजी थी। बता दें कि शनिवार को पंजाब में कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 53 मामले अमृतसर से हैं। इन मामलों के चलते राज्य में कोरोना के 772 मामले हो गए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?