प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को उपराज्यपाल से मुलाकात कर मोहल्ला क्लीनिकों में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। उन्होंने मृोहल्ला क्लीनिक पर बनाई गई दिल्ली कांग्रेस की रिपोर्ट भी उपराज्यपाल को सौंपी। माकन ने उपराज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में न सिर्फ कमियां हैं, बल्कि उनको नियमों के मुताबिक चलाया भी नहीं जा रहा है।
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से मोहल्ला क्लीनिक ऐसे हैं जो पहले से बनी डिस्पेंसरियों के नजदीक हैं और इन डिस्पेंसरियों के कर्मचारियों को मोहल्ला क्लीनिक में स्थानांतरित कर उनसे काम लिया जा रहा है। इन मौहल्ला क्लीनिकों में स्वास्थ्य की ना तो मूलभूत सुविधाऐं हैं तथा स्वास्थ्य संबधी गाइड लाइन्स का भी उलंघन किया गया है।
उन्होंने कहा कि बहुत से मोहल्ला क्लीनिक ऐसे हैं जिन्हें आप के सदस्यों/पदाधिकारियों की जगहों पर मार्केट रेंट से कई गुना बढ़ाकर अनाप-शनाप किराया देकर खोला गया है जोकि सरेआम भ्रष्टाचार है और दिल्ली के करदाताओं की खून पसीने की कमाई की बर्बादी भी। माकन ने कहा कि जन सर्वेक्षकों की ओर से जमा की गई सर्वे रिपोर्ट में यह खुलासा भी हुआ है कि ज्यादातर क्लीनिकों में डॉक्टरों की जगह दूसरा स्टाफ मरीजों को देखता है।