बाल शरीर का वो हिस्सा है जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। काफी लोग ऐसे हैं जो बाल में शैंपू रोज करते हैं।
रोज शैंपू करने से बालों से प्राकृतिक चमक गायब हो सकती है साथ ही कई समस्याओं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए.
रूखे और घुंघराले बालों के लिए हफ्ते में एक या दो बार शैंपू करना सही बताया गया है। इससे बालों में प्राकृतिक तेल बना रहता है।
अगर बाल चिपचिपे हैं जो हफ्ते पर तीन दिन शैंपू किया जा सकता है।
घने बाल हैं जो हफ्ते में दो बार शैंपू कर सकते हैं।
जिनके पतले बाल होते हैं वह जल्दी गंदे होते हैं ऐसे में हफ्ते में दो या तीन बार शैंपू किया जा सकता है।
गर्मी के मौसम में पसीने और गंदगी के कारण बाल जल्दी गंदे होते हैं। ऐसे में हफ्ते में इन्हें दो या इससे अधिक बार शैंपू कर सकते हैं।
वहीं, वर्कआउट करने पर पीसने के कारण बाल जल्दी गंदे होते हैं जिसे साफ करने के लिए माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।