Sep 23, 2025

हफ्ते में कितनी बार बाल में शैंपू करना चाहिए?

Vivek Yadav

बाल शरीर का वो हिस्सा है जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। काफी लोग ऐसे हैं जो बाल में शैंपू रोज करते हैं।

रोज शैंपू करने से बालों से प्राकृतिक चमक गायब हो सकती है साथ ही कई समस्याओं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए.

रूखे और घुंघराले बाल

रूखे और घुंघराले बालों के लिए हफ्ते में एक या दो बार शैंपू करना सही बताया गया है। इससे बालों में प्राकृतिक तेल बना रहता है।

ऑयली हेयर

अगर बाल चिपचिपे हैं जो हफ्ते पर तीन दिन शैंपू किया जा सकता है।

घने बाल

घने बाल हैं जो हफ्ते में दो बार शैंपू कर सकते हैं।

पतले बाल

जिनके पतले बाल होते हैं वह जल्दी गंदे होते हैं ऐसे में हफ्ते में दो या तीन बार शैंपू किया जा सकता है।

गर्मी के मौसम में कितनी बार शैंपू करें

गर्मी के मौसम में पसीने और गंदगी के कारण बाल जल्दी गंदे होते हैं। ऐसे में हफ्ते में इन्हें दो या इससे अधिक बार शैंपू कर सकते हैं।

वहीं, वर्कआउट करने पर पीसने के कारण बाल जल्दी गंदे होते हैं जिसे साफ करने के लिए माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

बाथरूम की गंदी बदबू दूर करने के आसान घरेलू उपाय