सुप्रीम कोर्ट न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा बीसीसीआइ की संरचना में व्यापक सुधार की अनुशंसा से परेशान क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपने संबद्ध राज्य इकाइयों से इस महीने के खत्म होने से पहले अपने-अपने प्रबंधन समिति की बैठक बुलाने के लिए कहा है। बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर ने बोर्ड की सभी संबद्ध इकाइयों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आप लोगों को मालूम है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और हम लोगों ने उस रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त की है।
बोर्ड के सचिव और लोकसभा सांसद ने लिखा है -आप को सलाह दी जा रही है कि 31 जनवरी, 2016 से पहले अपने प्रबंधन समिति-बोर्ड की बैठक बुलाए और न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति की अनुशंसाओं के आशयों पर चर्चा करें। जिन बातों की अनुशंसाएं की गर्इं हैं उनके प्रभाव काफी दूर तक पड़ेंगे, इसलिए सलाह दी जा रही है कि ये सिफारिशें किस प्रकार आपके बोर्ड को प्रभावित करेंगी, इस पर विशेषज्ञ राय दें।
बीसीसीआइ ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों का लिंक अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दिया है और साथ ही ठाकुर के पत्र को भी प्रकाशित किया है। अनुशंसाओं में हर राज्य के लिए एक वोट और अधिकारियों के लिए कार्यकाल और अधिकतम आयु की बाध्यता का प्रावधान किया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ पहले ही 13 जनवरी को अपने प्रबंधन समिति की बैठक बुला चुका है। इसकी तीन इकाइयां बोर्ड से संबद्ध है।