जी न्यूज पर डिबेट के दौरान एंकर ने टीएमसी नेता अनिर्बान पर भड़कते हुए कहा कि देश के सारे लोग बाहरी हैं और रोहिंग्या आपके अपने हैं। आपने बंगाल का ठेका ले रखा है क्या? इस पर पैनलिस्ट संगीत रागी ने एंकर से कहा कि आप अनिर्बान को राहुल गांधी सिद्ध करने पर लगे हुए हैं। रागी ने कहा कि आपको उनके साथ हमदर्दी दिखानी चाहिए। एंकर ने पूछा कि टीएमसी के लिए रोहिंग्या अपने हैं हम बाहरी हैं। इन्होंने सारे बंगाल का ठेका ले रखा है। इस बीच टीएमसी नेता अनिर्बान ने संगीत रागी से पूछा कि आप आरएसएस के एक क्रांतिकारी का नाम बता दीजिए।
जवाब में रागी बोले, ”संघ भगवान विष्णु है क्षीर सागर मैं बैठा रहता है उसके कार्यकर्ता चारों दिशाओं में काम करते हैं। रागी ने कहा कि एंकर ने आपकी खाल खींची तो उसका गुस्सा हमारे ऊपर क्यों निकाल रहे हैं। विवेकानंद ने कहा था कि हिंदू समाज से बाहर जाने वाला व्यक्ति हिंदू समाज का दुश्मन है।” इस पर सीपीआई के विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आप उन्हें गलत कोट कर रहे हैं।
विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसैपठिए और रोहिंग्या दो अलग-अलग समस्याएं हैं। रोहिंग्या शरणार्थी हैं जबकि घुसपैठिए समस्या हैं। एंकर ने कहा जो तारों के नीचे से आएगा वो समस्या ही है। संगीत रागी ने कहा कि रोहिंग्या को कोई देश अपने यहां नागरिकता इसलिए नहीं देना चाहता क्योंकि वे डेमोग्राफी जिहाद करते हैं । इसके बाद संगीत रागी और विवेक श्रीवास्तव स्वामी विवेकानंद की बातों को लेकर भिड़ गए।
बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने ठीक उसी जगह रैली की जहां एक हफ्ते पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया था। इस मौके पर ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। ममता ने कहा, “सिर्फ कुछ विधायकों को खरीदकर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस को नहीं खरीद सकती है।” गौरतलब है कि टीएमसी के सात विधायक पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी समेत बीजेपी में शामिल हुए हैं।
भाजपा को “बाहरी लोगों की पार्टी” कहते हुए, ममता ने बीजेपी पर “नफरत की राजनीति ” करने और बंगाल को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा, “जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य प्रतीकों का सम्मान नहीं करते हैं, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन बंगाल पहले से ही सुनहरा है। बनर्जी ने कहा कि हमें भाजपा के साम्प्रदायिक हमले से इस जगह को बचाने की जरूरत है।