Lok Sabha Elections: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी जोरशोर से चुनाव लड़ रही है। भारतीय युवा कांग्रेस ने पार्टी का न्याय गारंटी कार्ड युवाओं तक पहुंचाने के लिए घर-घर अभियान चलाया है। घर-घर अभियान के माध्यम से अब तक 40 लाख से ज्यादा घरों तक कार्ड पहुंच चुके हैं।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने बताया कि हमने प्रवासियों के लिए अलग रणनीति बनाई है।भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा हम न्याय गारंटी कार्ड युवाओं, महिलाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों, आशा कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी तक पहुंच बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की के लिए फार्म भरे जा रहे हैं और महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना के फार्म भरे जा रहे हैं। श्रीनिवास ने बताया कि युवा कांग्रेस ने न्याय गारंटी के बारे में जागरूकता के लिए आइवीआर नंबर अभियान शुरू किया है। अब तक साढ़े चार लाख से अधिक काल पंजीकृत किए गए हैं। साथ ही साथ घर-घर अभियान के तहत न्याय गारंटी कार्ड के माध्यम से युवा कांग्रेस अभी तक 40 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच चुकी है।

श्रीनिवास ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में तैयार हुए कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी की बात की गई है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को पहली पक्की नौकरी की गारंटी दी गई है। इसके तहत हर स्नातक बेरोजगार को एक साल में एक लाख रुपए और उसको प्रशिक्षित करके नौकरी दिलाई जाएगी। कांग्रेस ने वादा किया है कि 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।

श्रीनिवास ने कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने करीब 8,500 रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इसके अलावा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी गई है और उनका कर्जा माफ किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि भारत का युवा पेपर लीक से बहुत परेशान है और इसलिए कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए कड़े से कड़ा कानून लाने की बात कही है।

श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जयप्रकाश अग्रवाल और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है। हमारे 200 से अधिक कार्यकर्ता लगातार उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। हमने प्रवासियों के लिए अलग रणनीति बनाई है। इसके अनुसार बिहार राज्य के प्रवासियों तक पहुंचने के लिए हमारे बिहार के साथी ही काम कर रहे हैं। ऐसी ही हमने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य के प्रवासियों के लिए भी रणनीति बनाई है।

श्रीनिवास ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है। हम कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की भी मदद कर रहे हैं।

(सुशील राघव की रिपोर्ट)