कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर टिप्पणी की है। श्रीनिवास की यह टिप्पणी भाजपा के गले नहीं उतर रही है। भाजपा उनकी इस टिप्पणी को अभद्र बता रही है।

श्रीनिवास ने क्या कहा?

श्रीनिवास ने कहा कि स्मृति ईरानी गूंगी-बहरी हो गईं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनको कहना चाहता हूं, इस डायन को… महंगाई डायन को, बेडरूम में बैठने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है।”

भाजपा का पलटवार

श्रीनिवास के इसी बयान से बीजेपी को आपत्ति है। भाजपा का कहना है कि श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी को डायन कहा है। श्रीनिवास पर पलटवार करते हुए कर्नाटक भाजपा ने कहा, “कांग्रेस अभी भी अमेठी में विदेशी कठपुतली राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी द्वारा की गई एतिहासिक हार को पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस स्त्री द्वेष और विकृति का गढ़ बन गई है।”

भाजपा के पलटवार के बात श्रीनिवास बोले इसमें गलत क्या?

भाजपा का पलटवार के बात श्रीनिवास ने कहा कि जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी तो वह (स्मृति ईरानी) ‘महंगाई डायन’ की बात करती थीं और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है, अब वह महंगाई डायन की बात नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि यही मैंने पहले कहा था, इसमें गलता क्या है।

कर्नाटक के पूर्व अंडर -19 क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह नाथूराम गोडसे, महात्मा गांधी के विचारों को नहीं मार पाया। उसी तरह आज भी भाजपा और आरएसएस के लोग आने वाले 100 साल में भी गांधी और उसके विचारों को नहीं मार पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अब तक 2 ‘कायर’ पैदा हुए। एक ने ‘गांधी’ को गोलियां मारी, लेकिन गांधी की विचारधारा को कभी नही मार सका। दूसरे ‘कायर’ ने राहुल गांधी को संसद से Dis’Qualify कराया, लेकिन राहुल गांधी को कभी चुप नहीं करा सकता। संघी 100 साल और मेहनत कर लें।

प्रियंका गांधी के राजघाट पर दिए भाषण को लेकर श्रीनिवास ने कहा कि जिस दौर में हर उठती आवाज को दबाया जा रहा हो, उसे खामोश कराने के लिए हर एजेंसी और संस्थान का उपयोग किया जा रहा हो, उस घड़ी में राजघाट से दिया गया ये संबोधन करोड़ों हिंदुस्तानियों को कायर तानाशाहों से लड़ने का हौसला देता है। उन्होंने कहा कि आज ‘आतंकवाद’ में लिप्त सांसद सदन के अंदर है और महंगाई, बेरोजगारी, Modani के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले राहुल गांधी सदन के बाहर हैं।

श्रीनिवास ने कहा कि मैं इन आरएसएस के लोगों को बताना चाहता हूं कि आप भूल रहे हैं कि आप इस गांधी परिवार और गांधी की विचारधारा को समाप्त नहीं कर सकते। राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और एमके गांधी के नाम हमेशा इतिहास में रहेंगे।