बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे। इस बार बीजेपी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी की 240 लोकसभा सीटें आई हैं तो वहीं एनडीए को 293 सीटें हासिल हुई है। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या नरेंद्र मोदी मिली जुली सरकार चला पाएंगे? इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बड़ी बात कही है। उन्होंने पीएम मोदी के 34 साल का पूरा इतिहास बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का ‘गुजरात वाला शेर’ रूप कब दिखाई देगा।

1990 के दशक में बनाई पहचान

राजदीप सरदेसाई ने कहा, “1990 में जब नरेंद्र मोदी दूसरी पंक्ति के नेता थे और पहली पंक्ति में प्रमोद महाजन, सुषमा स्वराज आते थे, तब प्रमोद महाजन अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने जाते थे। उस दौरान पीएम मोदी दूसरी पंक्ति में बैठते थे। 2001 में जब उन्हें गांधीनगर सीएम पद ग्रहण करने के लिए बुलाया गया, तब कहा गया कि यह तो आरएसएस प्रचारक हैं, सीएम पद कहां संभाल पाएंगे, लेकिन उन्होंने पद को संभाला और 12 साल तक अपने काम को निभाया।”

राजदीप सरदेसाई ने आगे कहा, “उसके बाद 2013 में जब उन्हें पीएम पद का दावेदार चुना गया और 2014 में वह दिल्ली आए, तो कहा गया कि यह तो गांधीनगर के आदमी हैं, कहां दिल्ली की राजनीति कर पाएंगे? लेकिन अब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर रहे हैं।”

राजदीप सरदेसाई ने पीएम मोदी के दिल्ली की कहानी बताते हुए कहा, “जब वह दिल्ली में कमान संभालने लगे, उसके बाद कहा गया कि वह विदेश नीति कैसे संभाल पाएंगे? लेकिन आज उन्हें ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी को आप अंडरएस्टीमेट मत कीजिए।”

कब दिखाई देगा शेर वाला रूप?

राजदीप सरदेसाई ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा, “आने वाले 6-8 महीने में जब नरेंद्र मोदी तीन में से दो चुनाव अगर जीत गए तब उनका गुजरात के शेर वाला रूप दिखाई देगा। तब वह चौड़े होकर चलेंगे। अभी उनको अगर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के साथ एडजस्ट करना पड़ रहा है, तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।”