कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की अटकलें हैं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो वह भी इस अटकल को साफ तौर पर नकारते नहीं दिखे, बल्कि उन्होंने कहा -‘जब कुछ होगा तो बताया जाएगा’- हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों के बीच कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और कमलनाथ कांग्रेस के साथ हैं। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कहा कि ये मीडिया की उपज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमलनाथ के कुछ करीबी सूत्रों का कहना है कि वह पार्टी से नाखुश हैं।
क्या बीजेपी का दामन थाम लेंगे कमलनाथ?
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को हवा तब ज़्यादा मिली जब वह शनिवार को दिल्ली पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि वह आज बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे और फिर बीजेपी जॉइन करने की घोषणा कर देंगे। इस बीच कई कांग्रेस विधायक भी दिल्ली पहुंच सकते हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दो दिन पहले एक बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी में सबका स्वागत है। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा, “कमलनाथ को लगता है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं और पार्टी अब वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता चला रहे हैं।”
मोदी जी रहते ऐसा नहीं होगा : तेजिंदर सिंह बग्गा
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा इस खबर को लगातार अफवाह बता रहे हैं। उन्होंने लिखा,”बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहा है और यहाँ भी कह रहा हूँ की सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं । प्रधानमंत्री मोदी जी के रहते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूँ।”