दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार (19 अगस्त, 2022) को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 2024 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होगा। इस मुद्दे को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान टीएमसी नेता स्वयं पुरोहित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास एक भी सांसद नहीं है। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने यह बात शायद ज्यादा आवेश में आकर कह दी है।

स्वयं पुरोहित ने कहा कि यह डिवाइड एंड रूल वाली बात चल रही है कि ऑपोजिशन को डिवाइट कर दो और हम लोग राज करते रहें। उन्होंने कहा कि 2024 का जो चुनाव होने वाला है, वो भारत की जनता वर्सेस भारतीय जनता पार्टी होगा। जनता तय करेगी कि गरीब लोगों की बात सुनने वाली सरकार रहेगी या फिर जो तानाशाही चला रही है, वो सरकार रहेगी।

बंगला की मुख्यमंत्री को लेकर टीएमसी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी के पास नेतृत्व क्षमता है। इसको कोई भी दल दरकिनार नहीं कर सकता। स्वयं पुरोहित ने कहा कि ममता बनर्जी पूरे देश में एक ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं, जिसने अपनी क्षमता से 34 साल के वामपंथी शासन को उखाड़ कर फेंका। आज टीएमसी ने भारतीय जनता पार्टी को भी उखाड़ कर फेंकने का संकल्प लिया है।

टीएमसी नेता ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर लड़ेंगे, पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मन बहुत ताकतवर है, क्योंकि वो अपनी ही पार्टी के लोगों को छांट दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज गडकरी जैसा नेता, जो किसी वक्त पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा था। 2014 के चुनाव में उनको प्रधानमंत्री तक बनाया जा सकता था, लेकिन उनको बीजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी राय जाहिर की। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा टिक सकता है तो उसमें यह तीन गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक क्रेडिबिलिटी का सवाल है, क्रेडिबिलिटी होनी चाहिए। कैपेबिलिटी और पापुलैरिटी होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सबसे उपयुक्त चेहरा प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया। जिस पर टीएमसी नेता ने सवाल उठाया और कहा कि प्रियंका गांधी नेतृत्व क्षमता क्या है।