Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है लेकिन एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance Seat Sharing) में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर टकराव की स्थिति है, तो दूसरी ओर एनडीए में भी खींचतान अब बढ़ती दिख रही है। आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) राजधानी पटना में थे और उन्होंने यहां बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की। जेपी नड्डा की मुलाकात गठबंधन के सहयोगी जेडीयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी होनी थी लेकिन फिर वे नीतीश से बिना मिले ही दिल्ली लौट गए। उनके दिल्ली लौटने के चलते नए सियासी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, राजधानी पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने बताया कि पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा का मुख्य फोकस आगामी चुनावों पर रहा, जहां एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने और हर मतदाता तक पहुंचने पर जोर दिया गया।
नीतीश कुमार से क्यों नहीं हुई मुलाकात?
पटना आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होनी थी लेकिन ये मुलाकात हो नहीं पाई और उन्हें वापस दिल्ली जाना पड़ा। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों से हवाले से कहा गया कि नीतीश की तबीयत ठीक न होने के कारण यह मुलाकात टल गई। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 10 सितंबर के बाद से नीतीश किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की मां के AI वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन, कांग्रेस आईटी सेल पर दर्ज FIR
ऐसे में जेपी नड्डा उनसे बिना मुलाकात के ही पटना से दिल्ली रवाना हो गए। जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी क्योंकि निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अक्टूबर के शुरुआत में कर सकता है। ऐसे में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एनडीए में समन्वय बिठाने के लिए यह जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की बैठक जरूरी थी।
यह भी पढ़ेंः पिछले बिहार चुनाव में पीएम मोदी के ‘हनुमान’ ने कितनी सीटों पर किया था नीतीश का नुकसान?
सीट शेयरिंग अभी तक तय नहीं
अहम बात यह है कि एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई आखिरी फैसला नहीं हो पाया है। बीजेपी और जेडीयू लगभग बराबर सीटों पर लड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन फिर भी नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी से कुछ सीटें ज्यादा चाहती है, भले ही वह ज्यादा का आंकड़ा कम से कम एक क्यों न हो।
यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में भी SIR को लेकर सियासत तेज
दूसरी ओर लोजपा राम विलास भी 40 सीटों की मांग कर रही है। इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी 18-20 सीटों की मांग कर रही है, ऐसे में अब यह देखना कि सीट शेयरिंग के मसले पर बीजेपी का आखिरी फैसला क्या होता है।
एनडीए को लेकर हुई समीक्षा
वहीं बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक को लेकर बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा ने विधानसभा स्तर पर चल रहे एनडीए सम्मेलनों की समीक्षा का जिक्र किया। जेपी नड्डा ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत निकाला जाए। दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए सरकार की एक-एक समस्या हल करने की छवि लोगों तक पहुंची है, जो सकारात्मक संदेश दे रही है।
उन्होंने कहा कि बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय स्तर पर विकास कार्यों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि सीट शेयरिंग का मामला एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में तय होगा।