Congress on India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान टकराव में सबसे पहले संघर्ष विराम की घोषणा कर दी, उससे देश “ठगा हुआ, अपमानित और शर्मिंदा” महसूस कर रहा है।

बीजेपी ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताया है। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने बीजेपी और एनडीए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? सवाल पूछे जा सकते हैं और जवाब दिए जा सकते हैं। पूरी दुनिया इसे सुन सकती है।

आज की बड़ी खबरें…

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल

भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला किया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो कांग्रेस उसका बहिष्कार करेगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से मोदी ने दो सर्वदलीय बैठकों से दूरी बनाए रखी है। इसको लेकर कांग्रेस पहले भी कई बार आपत्ति जता चुकी है।

‘मोहाली में नहीं चलेंगी तंबाकू, बीड़ी, पान या हलाल की दुकानें’, जत्थेदार बोले- यह शहीदों की पवित्र भूमि

कैसे मानें ऑपरेशन सिंदूर को सफल-कांग्रेस

भूपेश बघेल ने कहा कि अगर पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई, तो क्या चार या पांच आतंकवादी पकड़े गए? अगर वे पकड़े नहीं गए, तो आप ऑपरेशन सिंदूर को कैसे सफल मान सकते हैं? दूसरा, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? आपके आश्वासन पर लोग कश्मीर गए और अपने परिवारों के बिना वापस आए।”

‘किसी तरह की टेक्नोलॉजी आ जाए, हम उसको काउंटर करने के लिए तैयार हैं’

कांग्रेस क्यों चाहती है ऑल पार्टी मीटिंग?

AICC में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कहा, “ट्रंप ने जिस तरह से घोषणा की है, उससे देश ठगा हुआ, अपमानित और शर्मिंदा महसूस कर रहा है। क्या हमने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? हमने पाकिस्तान से क्या हासिल किया है? देश के लोग जानने के हकदार हैं। क्या शिमला समझौता निलंबित कर दिया गया है? इसलिए कांग्रेस एक सर्वदलीय बैठक और संसद का एक विशेष सत्र चाहती है।”

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब पूरा देश एकजुट है, तब वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है और सेना की बहादुरी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या सेना की बहादुरी का राजनीति के लिए इस्तेमाल करना उचित है? हमने हमेशा आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया है।