Who was Justice HR Khanna: संविधान के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में हुई चर्चा पर सबसे आखिरी में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने संबोधन दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी (Congress) पर करारा हमला बोला। पीएम ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) से लेकर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का जिक्र भी किया।

पीएम मोदी ने जस्टिस एच आर खन्ना (Justice HR Khanna) का जिक्र भी किया और कहा कि पीएम कार्यकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने जस्टिस एचआर खन्ना को सीजेआई नहीं बनने दिया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि वो जस्टिस एच आर खन्ना कौन थे, जिनका नाम लेकर पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला।

आज की बड़ी खबरें

Justice HR Khanna पर क्या बोले PM Modi?

पीएम मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि देश के हजारों लोगों को जेलों में ठूंस दिया गया। न्यायपालिका का गला घोट दिया गया। अखबारों की स्वतंत्रता पर ताले लगा दिए गए। पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं कमिटेड जूडिशरी, इस विचार को उन्होंने पूरी ताकत दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस जस्टिस एचआर खन्ना ने उनके (इंदिरा गांधी) चुनाव के खिलाफ जो फैसला दिया था, वो इतना गुस्सा भरा था, कि जब जस्टिस एचआर खन्ना जो वरिष्ठता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने थे, जिन्होंने संविधान का सम्मान करते हुए इंदिरा जी को सजा दी थी। उन्होंने (इंदिरा गांधी) मुख्य न्यायाधीश नहीं बनने दिया। ये अलोकतांत्रिक प्रक्रिया थी।

110 मिनट के भाषण में क्या क्या बोले PM मोदीं?

कौन थे जस्टिस एचआर खन्ना?

जस्टिस एचआर खन्ना का पूरा नाम हंस राज खन्ना था, जिनका जन्म 3 जुलाई, 1912 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने डीएवी हाई स्कूल, अमृतसर में अपनी पढ़ाई की थी इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज, अमृतसर और खालसा कॉलेज, अमृतसर से पढ़ाई की। उन्होंने लॉ कॉलेज, लाहौर से कानून की डिग्री हासिल की। जस्टिस खन्ना ने जनवरी, 1952 तक अमृतसर में प्रैक्टिस की थी।

जस्टिस एचआर खन्ना ने फिरोजपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वह दिल्ली में दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। इसके बाद 1962 में पंजाब हाईकोर्ट में जज बने। दिल्ली हाई कोर्ट का गठन होने पर वह यहां जज बने। 1971 में वे सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे और वह 12 मार्च 1977 को रिटायर हुए थे।

CJI जस्टिस संजीव खन्ना से भी है संबंध

जस्टिस एच आर खन्ना को 1999 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था और 2008 में उनका निधन हुआ था। खास बात यह है कि जस्टिस एचआर खन्ना वर्तमान सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना के चाचा थे। पिछले महीने ही संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे, उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा। नरेंद्र मोदी से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।