आम आदमी पार्टी इन दिनों पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी ने वोट देश के लोगों से लिया और कोरोना वैक्सीन विदेश भेजने का काम किया। हालांकि पार्टी को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रोल कर दिया। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘नरेन्द्र मोदी ने वोट भारत के लोगों से लिए और वैक्सीन विदेश भेज दी।’
इस पर एक ट्विटर यूजर आसिम अली ने ट्वीट किया, ‘77% फीसदी मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव में वोट डाले थे। हालत ये है कि पार्टी खुलकर इस्लामोफोबिक मैसेज दे रही है। ये देश की राजनीति की हालत है।’ गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शहर भर में लगाए गए पोस्टरों के पीछे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद गौतम का हाथ है। एक आधिकारिक बयान में, दिल्ली पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि गौतम फरार है, उसका नाम कई आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है।
77% Muslims voted for AAP (CSDS) in Delhi ensuring its win on many seats, and the party uses openly Islamophobic messaging to outflank Modi from the Right. The state of Indian politics.. https://t.co/nFc5COiGEr
— Asim Ali (@AsimAli6) May 17, 2021
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, “पुलिस ने दिल्ली सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन को लागू करने के लिए गश्त करते हुए देखा कि कई क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाकर दीवारों को खराब किया जा रहा है। पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी के एक सदस्य और वार्ड 47 के अध्यक्ष, अरविंद गौतम को मंगोलपुरी में इसके पीछे बताया। वह फरार है। “
इस बीच, सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने पोस्टर चिपकाने के पीछे अपनी भूमिका बताई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के हवाले से कहा गया है, “आम आदमी पार्टी पोस्टरों के पीछे है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और शहर के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम दिल्ली पुलिस को चुनौती देते हैं कि आप के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी विधायकों को गिरफ्तार करें। थोड़े से पैसे के लिए पोस्टर चिपकाने वाले गरीब लोगों को परेशान न करें।”
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अब तक मंगोलपुरी इलाके और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में कथित तौर पर पोस्टर चिपकाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कोविड के टीके की कमी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई है। पोस्टर में लिखा गया है: “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?”