Bansuri Swaraj: बीजेपी ने पार्टी की दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अहम जिम्मेदारी दी है। बीजेपी ने उनकी बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को दिल्ली इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बांसुरी का राजनीति में प्रवेश हो गया है। बता दें कि बांसुरी स्वराज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकालत करती हैं।
बांसुरी स्वराज ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “बीजेपी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, बी एल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी की अत्यंत आभारी हूं।”
कौन हैं बांसुरी स्वराज?
बंसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री और लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की है। बांसुरी स्वराज ने कानून में बैरिस्टर की डिग्री ली है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ स्टडीज पूरा किया है। उन्होंने अपने वकालत के करियर में कई कांट्रैक्ट, रियल एस्टेट, टैक्स आदि समेत कई आपराधिक मुकदमों से जुड़े विवादों को निपटाया है।
बांसुरी स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में पंजीकरण कराया और कानूनी पेशे में 16 साल का अनुभव है। बता दें कि सुषमा स्वराज का साल 2019 में निधन हो गया था।