देशभर में राजद नेता लालू प्रसाद यादव के चाहने वालों की कमी नहीं है। इतना ही नहीं उनके कुछ फैन ऐसे भी हैं जो लालू यादव को जी जान से चाहते हैं। बीते गुरूवार को राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ऐसे ही एक फैन से मिले जिसने अपने सीने पर लालू यादव का टैटू बनवा रखा था।
दरअसल गुरूवार को तेजस्वी यादव पटना स्थित राजद कार्यालय में नेताओं के साथ मिलने और मीटिंग करने पहुंचे थे। मीटिंग के बाद जब तेजस्वी यादव पटना के आयकर गोलंबर के पास से गुजर रहे थे तो लालू प्रसाद यादव का एक जबरा फैन उनसे मिलने पहुंच गया। लालू प्रसाद यादव के इस फैन ने अपने नेता की तस्वीर वाली टैटू अपने सीने पर बनवा रखी थी। तेजस्वी यादव ने गाड़ी रोक कर सचिन राम नाम के इस शख्स से मुलाकात की।
सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है।
आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है। pic.twitter.com/OHzVsQurzO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021
तेजस्वी यादव से मुलाक़ात के दौरान सचिन राम ने लालू प्रसाद यादव के प्रति अपने प्रेम और दीवानगी को जाहिर किया। इस दौरान तेजस्वी ने सचिन राम से पूछा कि आपने यह टैटू कब बनवाया तो उसने कहा कि लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर यह टैटू बनवाया था। लालू यादव के इस जबरा फैन के साथ मुलाकात की तस्वीरें तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर की।
तेजस्वी यादव ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है। आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है।
राजद पांच जुलाई को अपना पचीसवां स्थापना दिवस मनाएगा। यह समारोह पूरी तरह से वर्चुअल होगा। इस कार्यक्रम में लालू यादव भी शामिल होंगे और वह वर्चुअल माध्यम के द्वारा ही दिल्ली से जुड़ेंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन दिल्ली से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दीप जलाकर करेंगे तो वहीं पटना में तेजस्वी यादव दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम से पहले राजद ने लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती मनाने का भी फैसला किया है।