नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि बीजेपी सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए इस मामले को उछाल रही है। वहीं अब इस मामले की जांच मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भोपाल में नेशनल हेराल्ड को दी गई जमीन के दुरुपयोग के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश के भोपाल में 13 फरवरी 1983 को नेशनल हेराल्ड ग्रुप के हिंदी अखबार दैनिक नवजीवन की शुरुआत हुई थी। दैनिक नवजीवन के कर्मचारी रहे मोहम्मद सईद ने अखबार दैनिक भास्कर से बात की और नेशनल हेराल्ड के महात्मा गांधी से कनेक्शन के बारे में भी बात बताई। उन्होंने बताया कि जिस प्रिंटिंग मशीन से महात्मा गांधी ने छपाई की थी। उसी प्रिंटिंग मशीन को भोपाल भेजा गया था। मोहम्मद सईद इस ग्रुप के वह कर्मचारी रहे हैं जिन्होंने अखबार के शुरू होने से लेकर बंद होने तक का दौर देखा है।
दैनिक भास्कर से बात करते हुए मोहम्मद सईद ने कहा, “1983 में हिंदी अखबार की लॉन्चिंग हुई और मैंने अखबार के प्रोडक्शन और सर्कुलेशन में नौकरी की। 1991 तक हमें सैलरी मिलती रही लेकिन राजीव गांधी की मौत के बाद सैलरी मिलनी बंद हो गई। 10 नवंबर 1992 को दिल्ली से आदेश आने के बाद अखबार बंद कर दिया गया। जिस प्रिंटिंग मशीन से महात्मा गांधी लखनऊ में अखबार की प्रिंटिंग करते थे, वही मशीन भोपाल में लगी हुई थी। मशीन गायब हो गई और आज तक नहीं मिल पाई। हमने पुलिस और नेताओं के कई बार चक्कर लगाएं।”
मोहम्मद सईद ने बताया कि अखबार बंद होने के बाद वह कोर्ट पहुंचे और सैलरी, पीएफ और ग्रेच्युटी की मांग की। बाद में कोर्ट इस बात पर सहमत हुआ और कर्मचारियों को उनका बकाया पैसा देने का आदेश दिया। लेकिन अभी तक किसी को बकाया पैसा नहीं प्राप्त हुआ है। मोहम्मद सईद ने बताया कि कुल 89 कर्मचारी बेरोजगार हुए, जिसमें से कइयों की अब मृत्यु भी हो चुकी है और जो जिंदा हैं वह काफी बुरी हालत में है।
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को समन किया था और दिसंबर 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जमानत मिली। कुछ दिन पहले ही इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी ने घंटों पूछताछ की है।